जबलपुर। जानलेवा कोरोना काल के दौरान लॉकडाउन के चलते प्रदेशभर की जनता वैसे ही त्राहिमाम कर रही है, वही दूसरी तरफ पिछले 1 माह से डीजल और पेट्रोल के दामों में प्रतिदिन हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ अब मध्यप्रदेश में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार के साथ ही प्रदेश की शिवराज सरकार के खिलाफ भी एक साथ हल्ला बोल दिया है। डीजल और पेट्रोल की कीमतें लगातार बढ़ने के विरोध में जबलपुर में आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त विरोध प्रदर्शन किया है। सूत्रों के मुताबिक सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसी प्रदर्शनकारी जोरदार नारेबाजी करते हुए बैलगाड़ी से स्थानीय भाजपा सांसद कार्यालय का घेराव करने जा रहे थे, उसी दौरान बीच रास्ते में पुलिस ने हंगामा मचा रहे कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों को रोक लिया है। सांसद कार्यालय तक नहीं जाने देने से कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों का गुस्सा भड़क गया और कई प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के साथ बदतमीजी करते हुए धक्का-मुक्की भी की है, जिससे वहां कुछ देर के लिए तनाव की स्थिति निर्मित हो गई। कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों द्वारा पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने को लेकर पुलिस ने भी सख्त रुख अपनाते हुए कांग्रेस के प्रदर्शनकारियों को खदेड़ना शुरू कर दिया है , जिससे कांग्रेसी कार्यकर्ता बौखला गए हैं। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पुलिस ने अब तक 100 से भी ज्यादा कांग्रेसी प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया है। हंगामा मचाने वाले प्रदर्शनकारियों को गाड़ियों में भरकर अज्ञात जगह पर ले जाया गया है । इस बीच विरोध प्रदर्शन करने वाले अपने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिए जाने का कांग्रेस ने कड़ा विरोध जताते हुए इस कार्यवाही को शिवराज सरकार की तानाशाही बताया है। कांग्रेस कार्यकर्ता केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की शिवराज सरकार से डीजल और पेट्रोल की कीमतें कम करने की मांग कर रहे हैं। गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में खाली हुई 25 विधानसभा सीटों पर आने वाले समय में विधानसभा उपचुनाव से पहले मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस प्रदेश की शिवराज सरकार को चौतरफा घेरने का कोई भी मुद्दा हाथ से जाने नहीं देना चाहती है, इसी के चलते उसने डीजल पेट्रोल के बढ़ते दामों के खिलाफ मध्यप्रदेश में हल्ला बोल दिया है ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved