img-fluid

J&K चुनाव से पहले कांग्रेस ने किया 5 गारंटी देने का वादा, मल्लिकार्जुन खड़गे ने की घोषणा

September 11, 2024

नई दिल्ली। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव (Assembly elections in Jammu and Kashmir) को लेकर सियासत तेज हो गई। राजनीतिक पार्टियों की ओर से जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के वादे किए गए जा रहे हैं। जम्मू कश्मीर चुनाव (Jammu Kashmir Elections) से पहले कांग्रेस ने 25 लाख रुपये के हेल्थ इंश्योरेंस से लेकर टैक्स फ्री लोन समेत 5 गारंटी देने का वादा किया। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress National President Mallikarjun Kharge) ने इसकी घोषणा की।

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को घोषणा की कि अगर कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (NC) गठबंधन जम्मू-कश्मीर में सत्ता में आता है तो वे पांच बड़ी गारंटी देंगे। इनमें से एक प्रमुख वादा जम्मू-कश्मीर में हर परिवार को 25 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा देने का है। उन्होंने अनंतनाग में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस की प्रतिबद्धता को दोहराया और कश्मीरी पंडित प्रवासियों के पुनर्वास के वादे को पूरा करने की शपथ ली।


उन्होंने जम्मू-कश्मीर में परिवार की मुखिया महिलाओं को हर महीने 3,000 रुपये देने का वादा किया। महिलाओं को 5 लाख रुपये का टैक्स फ्री लोन दिया जाएगा। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत प्रति व्यक्ति 11 किलोग्राम अनाज दिए जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि संविधान के तहत ओबीसी वर्ग को उनके अधिकार मिलेंगे। खड़गे ने शिक्षा पर फोकस करते हुए कहा कि बंद पड़े 4,400 से अधिक सरकार स्कूलों को फिर से खोलेंगे। साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में राज्य का दर्जा बहाल करने और द्विसदनीय विधायिका बहाल करने का वादा किया।

कांग्रेस अध्यक्ष ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा भाषण तो बहुत देती है, लेकिन करनी और कथनी में बहुत अंतर है। भाजपा चाहे जितनी कोशिश कर ले, कांग्रेस और एनसी का गठबंधन कमजोर नहीं होगा। जम्मू-कश्मीर में पांच लाख युवाओं को रोजगार देने के भाजपा के वादे के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने कहा कि यह महज एक जुमला या खोखला वादा है।

Share:

वैश्विक कंपनियां भारत में आकर निवेश करके वैल्यू क्रिएट करें - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Wed Sep 11 , 2024
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि वैश्विक कंपनियां (Global Companies) भारत में आकर निवेश करके (Come and Invest in India) वैल्यू क्रिएट करें (Create Value) । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि सेमीकंडक्टर मैन्युफैक्चरिंग में निवेश के लिए यह भारत में सबसे अच्छा समय है, क्योंकि […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved