img-fluid

कांग्रेस: रायबरेली से प्रियंका- वायनाड से राहुल गांधी होंगे उम्मीदवार! 40 नामों पर लगी मुहर

March 08, 2024

नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव ( Lok Sabha Elections) की घोषणा से पहले सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। भाजपा (BJP) समेत सभी राजनीतिक दल उम्मीदवारों की सूची को अंतिम रूप देने में जुट गए हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस (Congress) ने भी 40 उम्मीदवारों (Finalizes 40 Candidates) के नामों पर अंतिम मुहर लगा दी है। उम्मीदवारों में एक नाम राहुल गांधी (Rahul Gandhi) का भी है, जो केरल के वायनाड सीट से लोकसभा उम्मीदवार के रूप में खड़े होंगे।


60 लोकसभा सीटों पर चर्चा
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय चुनाव आयोग (सीईसी) की बैठक हुई। इस दौरान 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 60 लोकसभा सीटों पर चर्चा की गई। वरिष्ठ नेताओं ने उम्मीदवारों के चयन के लिए गहन विचार-विमर्श किया। बैठक में खड़गे के अलावा, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और वेणुगोपाल के साथ-साथ अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे। जिन 11 राज्यों और केंद्र शासित राज्यों के बारे में विचार किया गया, उनमें दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, सिक्किम, त्रिपुरा, नागालैंड, मणिपुर, मेघालय और लक्षद्वीप की लोकसभा सीटें शामिल हैं।

रायबरेली से प्रियंका गाधी भी लड़ सकती हैं चुनाव
कांग्रेस सूत्रों ने कहा कि पार्टी जल्द ही अपने उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर सकती है. जिससे उम्मीदवार प्रचार शुरू कर सकें। सूत्रों की मानें तो, चर्चा है कि राहुल गांधी अमेठी से भी चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस अपनी सुरक्षित सीट रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा को चुनाव में उतार सकती है।

16 सीटों पर कांग्रेस केरल में लड़ेगी चुनाव
केरल कांग्रेस विधायक दल के नेता वी.डी सतीसन ने कहा कि पार्टी केरल में 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। राज्य में चार सीटों पर उसके सहयोगी दल चुनाव लड़ेंगे। सीईसी ने फैसला कर लिया है कि 16 सीटों पर कौन उम्मीदवार होगा। एआईसीसी कल उम्मीदवारों के नामों की घोषणा करेगी। उम्मीद है कि राहुल गांधी केरल की वायनाड सीट से दोबारा चुनाव लड़ेंगे। एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी दीपक बाबरिया ने कहा कि दिल्ली के उम्मीदवारों के लिए प्रारंभिक चर्चा हुई। पार्टी तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जबकि आम आदमी पार्टी सहयोगी के रूप में बाकी की चार सीटों पर चुनाव लड़ेगी। दिल्ली की सीटों पर दोबारा 11 मार्च को चर्चा की जाएगी।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता टीएस सिंहदेव नहीं लड़ेंगे चुनाव
सूत्रों के मुताबिक, छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राजनंदगांव से मैदान में उतर सकते हैं। हालांकि, छत्तीसगढ़ के पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव चुनाव नहीं लड़ेंगे। वहीं, पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू महासमुंद सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी वेणुगोपाल भी उम्मीदवारों की सूची में शामिल हैं।

Share:

Upcoming Film: सुहाना के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगे शाहरुख, आर्यन की ‘स्टारडम’ पर आया ये अपडेट

Fri Mar 8 , 2024
नई दिल्‍ली (New Dehli)। बॉलीवुड के बेताज (uncrowned bollywood)बादशाह शाहरुख खान (Shahrukh Khan)जल्द ही अपनी बेटी सुहाना खान (suhana khan)के साथ फिल्म में नजर (look in the movie)आने वाले हैं। जी हां, दोनों साथ में सुजॉय घोष (Sujoy Ghosh)की आगामी फिल्म ‘किंग’ में साथ काम करने के लिए तैयार हो गए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved