• img-fluid

    कांग्रेस के शहजादे बताएं अडाणी और अंबानी से कितना माल मिला ? प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

  • May 08, 2024


    करीमनगर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे बताएं (Congress Prince should tell) अडाणी और अंबानी से (From Adani and Ambani) कितना माल मिला (How much Wealth they Got) ?


    तेलंगाना के करीमनगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी पर जोरदार प्रहार किया । इस दौरान उन्होंने मंच से कांग्रेस से प्रश्न पूछा कि आखिर लोकसभा चुनाव की तारीख घोषित होने के बाद अंबानी और अडाणी का नाम लेना क्यों बंद कर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना धन ‘प्राप्त’ हुआ है।

    प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “कांग्रेस के शहजादे पिछले 5 साल से सुबह उठते ही माला जपना शुरू करते थे। जबसे उनका राफेल वाला ग्राउंडेड हो गया। तब से उन्होंने एक नई माला जपना शुरू किया। 5 साल से एक ही माला जपते थे, ‘5 उद्योगपति’, फिर धीरे-धीरे कहने लगे ‘अंबानी’, ‘अडाणी’, लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया है।

    मैं आज तेलंगाना की धरती से पूछना चाहता हूं? कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडाणी, अंबानी से कितना माल मिला है? कालाधन के बोरे भर के रुपए मारे हैं ? क्या सौदा हुआ है कि आपने रातों-रात अंबानी, अडाणी को गाली देना बंद कर दिया। जरूर दाल में कुछ काला है। 5 साल तक अंबानी, अडाणी को गाली दी और रातों-रात गालियां बंद हो गईं। मतलब कोई न कोई चोरी का माल टेंपो भरभर के आपने पाया है। देश को जवाब देना पड़ेगा।”

    पीएम मोदी ने आगे बीआरएस और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, “करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और बीआरएस का कॉमन कैरेक्टर है। ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं,लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं। बीआरएस वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे, लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या ?, कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो बीआरएस पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे। इतने दिन से तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन इन्होंने कालेश्वरम घोटाले की अभी तक कोई जांच नहीं कराई, क्योंकि दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं।”

    सैम पित्रोदा के कथित रूप से नस्लीय टिप्पणी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस व राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शहजादे (राहुल गांधी) के फिलोसोफर अंकल (सैम पित्रोदा) ने मेरे देश की जनता को चमड़ी के रंग के आधार पर देश के लोगों का अपमान कर रहे हैं। यह अपमान देश नहीं सहेगा और मोदी ताे बिल्कुल नहीं करेगा। शहजादे को इसका जवाब देना पड़ेगा।

    Share:

    PM मोदी का राहुल गांधी पर हमला, कहा- अंबानी-अडानी पर चुप क्यों हो गए...कुछ तो गड़बड़ है'

    Wed May 8 , 2024
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) की घोषणा के बाद से कांग्रेस (Congress) नेता अंबानी-अडानी (Ambani-Adani) पर चुप क्यों हो गए हैं। पांच साल तक कांग्रेस के शहजादे एक ही राग अलापते रहे। जब उनका राफेल मुद्दा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved