img-fluid

भाजपा नेता व सांसद राहुल कस्वां को कांग्रेस में शामिल किया कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने

March 11, 2024


जयपुर । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Khadge) ने भाजपा नेता व सांसद (BJP Leader and MP) राहुल कस्वां (Rahul Kaswan) को कांग्रेस में शामिल किया (Included in Congress) । इस मोके पर पीसीसी चीफ गोविन्द सिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली,सुखजिंदर सिंह रंधावा मौजूद रहे।


बता दें कि राहुल कस्वां चूरू लोकसभा सीट से टिकट कटने से नाराज हैं. भाजपा ने उनका टिकट काटकर चर्चित पैरालंपिक खिलाड़ी देवेंद्र झाझड़िया को दिया है. इसके बाद से सांसद कस्वां ने 4 मार्च को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया. जिसमें उन्होंने भाजपा पार्टी के प्रति नाराजगी जाहिर की थी।

उन्होंने लिखा कि आखिर मेरा गुनाह क्या था ? क्या मैं ईमानदार नहीं था ? क्या मैं मेहनती नहीं था ? क्या मैं निष्ठावान नहीं था ? क्या मैं दागदार था ? क्या मैंने चूरू लोकसभा में काम करवाने में कोई कमी छोड़ दी थी ? मा. प्रधानमंत्री जी की सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में, मैं सबसे आगे था. ओर क्या चाहिए था ? जब भी इस प्रश्न को मैंने पूछा, सभी निरुत्तर और निःशब्द रहे. कोई इसका उत्तर नही दे पा रहा. शायद मेरे अपने ही मुझे कुछ बता पाएं।

Share:

हम लोग सभी को साथ लेकर चलते हैं - तेजस्वी यादव

Mon Mar 11 , 2024
पटना । बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री (Former Deputy Chief Minister of Bihar) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) ने कहा कि हम (We) लोग सभी को साथ लेकर चलते हैं (Take Everyone Together) । लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में एनडीए में अब तक सीट बंटवारे को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। उहापोह की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved