नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खडगे (Mallikarjun Khadge) ने चरण दास महंत (Charan Das Mahant) को तत्काल प्रभाव से (With Immediate Effect) छत्तीसगढ़ विधायक दल का नेता नियुक्त किया (As Leader of Chhattisgadh Legislative Party) ।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा, “कांग्रेस अध्यक्ष ने छत्तीसगढ़ के सीएलपी नेता के रूप में चरण दास महंत की नियुक्ति के प्रस्ताव को तत्काल प्रभाव से मंजूरी दे दी है।” उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने दीपक बैज को छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाए रखने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है।
हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनाव में कांग्रेस भाजपा से हार गई थी। कांग्रेस राज्य की 90 में से केवल 35 सीटें जीतने में सफल रही, जबकि भाजपा 54 सीटों के साथ सत्ता में आई। कांग्रेस राज्य में लगातार दूसरी बार सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रही थी, लेकिन असफल रही।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved