नई दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र में सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने अपनी रणनीति तैयार कर ली है। कांग्रेस सदन में तीन मुद्दों पर प्रमुख रूप से बहस की मांग करेगी। साथ ही कांग्रेस ने 17 विधेयकों में से 3 का विरोध करने का ऐलान कर दिया है। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष खडग़े ही नेता प्रतिपक्ष रहेंगे।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि चीन से सटी नियंत्रण रेखा पर जारी तनाव, अर्थव्यवस्था के खराब हालात और संवैधानिक संस्थाओं की स्वायत्तता पर सरकार के हस्तक्षेप के मुद्दे पर कांग्रेस सदन में बहस की मांग करेगी। जयराम ने कहा कि चीन से लगी सीमा पर 22 महीने से तनाव है, लेकिन संसद में इस मुद्दे पर बहस नहीं हुई। साथ ही कांग्रेस ने मोरबी पुल हादसे व कश्मीरी पंडितों की हत्या जैसे कई मुद्दों पर चर्चा का फैसला किया। उधर कांग्रेस ने साफ कर दिया कि आगामी संसद सत्र में खडग़े नेता विपक्ष के पद पर बने रहेंगे। इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के दौरान एक व्यक्ति-एक पद के नियम के तहत खडग़े ने नेता विपक्ष के पद से अपना इस्तीफा सोनिया गांधी को सौंप दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved