• img-fluid

    कांग्रेस ने की 2024 की तैयारी, अगले साल कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा करेंगे राहुल गांधी

  • May 15, 2022

    उदयपुर। राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में कांग्रेस का चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) जारी है. इस बीच, कांग्रेस ने 2024 के आम चुनाव के लिए खास प्लान बनाया है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) अगले एक साल में कश्मीर (Kashmir) से कन्याकुमारी (Kanyakumari) तक यात्रा करेंगे. इस यात्रा का ज्यादातर हिस्सा पदयात्रा का होगा. बता दें कि ये यात्रा कार्यकर्ताओं और आम जनता से सीधे जुड़ने के लिए और 2024 लोक सभा चुनाव की तैयारियों के लिए होगी।

    कांग्रेस पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड बनाने की मांग
    सूत्रों के मुताबिक, G23 नेताओं ने कांग्रेस पार्टी पार्लियामेंट बोर्ड (Congress Party Parliamentary Board) बनाने की मांग की है. जान लें कि उदयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर का आज (रविवार को) तीसरा और आखिरी दिन है. इस चिंतन शिविर में सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत कई बड़े नेता शिरकत कर रहे हैं।


    संगठन को मजबूत बनाने को लेकर मंथन
    बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के चिंतन शिविर के दूसरे दिन शनिवार को यहां पार्टी महासचिवों, प्रदेश प्रभारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों, विधायक दल के नेताओं और कई अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की. सूत्रों का कहना है कि इस बैठक में, चिंतन शिविर में विभिन्न विषयों पर हुई अब तक की चर्चा और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर मंथन किया गया. इस बैठक में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और कई अन्य नेता मौजूद थे।

    सोनिया गांधी ने नेताओं को दी ये नसीहत
    वहीं, चिंतन शिविर के पहले दिन शुक्रवार को सोनिया गांधी ने कांग्रेस में आमूलचूल बदलाव की पैरवी करते हुए कहा था कि असाधारण परिस्थितियों का मुकाबला असाधारण तरीके से किया जाता है।

    Share:

    चिंतन शिविर में बोले Congress नेता-पार्टी चलाने के लिए नहीं है पैसे, कॉरपोरेट नहीं देते फंड

    Sun May 15 , 2022
    उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर (Udaipur) में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर (Congress contemplation camp) में शामिल नेताओं में असंतोष (discontent among leaders) भी देखने को मिल रहा है. उनका कहना है कि पार्टी चलाने के लिए पैसे नहीं हैं. कॉरपोरेट फंड नहीं (not give corporate funds) देते हैं. पार्टी के कार्यक्रमों के लिए पैसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved