इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indore) में कांग्रेस (Congress) का अबतक न तो प्रत्याशी तय हुआ और ना ही किसी नाम की घोषणा हो सकी है. हालांकि, इंदौर से अक्षय कांति बम का नाम लगभग फाइनल माना जा रहा है. उधर, इसी के उलट बीजेपी (BJP) ने इंदौर से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया और लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Chunav) के कार्यालय का सीएम मोहन यादव (CM Mohan Yadav) से उद्घाटन भी करवा दिया. कांग्रेस की बात करें तो कांग्रेस ने लंबे समय बाद एक बयान जारी करते हुए चुनाव की रणनीति का खुलासा किया.
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव और प्रवक्ता जौहर मानपुरवाला ने कहा है कि इंदौर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस दमदारी से चुनाव लड़ेगी. कांग्रेस के पास चुनाव लड़ने के लिए प्रत्याशियों की बड़ी फौज है.
बीजेपी के नेता सत्ता के नशे में चूर- कांग्रेस
कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि बीजेपी के नेता सत्ता के नशे में चूर हैं. घमंड और अभिमान में वो अनर्गल बयान दे रहे हैं. बीजेपी मुगालते में है और काग्रेस पार्टी के पास जमीनी और संघर्षशील कार्यकर्ताओं की बड़ी फ़ौज है. कांग्रेस नेताओं ने कहा कि बीजेपी कांग्रेस मुक्त भारत की मुंगेरीलाल के सपने देख रही है लेकिन कांग्रेस पार्टी उन्हें दो सीट पर लाकर भी खड़ा कर चुकी है. इंदौर शहर कांग्रेस ने ‘एक नेता पांच बूथ’ का नारा दिया है. जहां हर एक नेता पांच-पांच बूथों की जिम्मेदारी लेकर कांग्रेस के प्रत्याशी को विजय बनाने में अपना योगदान देंगे.
बीजेपी ने एक भी वादे पूरे नहीं किए- कांग्रेस
इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के कार्यवाहक अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव ने कहा कि इंदौर शहर का कांग्रेस का कार्यकर्ता बहुत उत्साह में है और वह अपनी जिम्मेदारी को भली-भांति समझकर कांग्रेस पार्टी को विजय बनाने में अपना सहयोग देंगे. उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी नेता घमंड में चूर होकर अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. लेकिन हकीकत तो यह है कि पिछले 10 सालों में बीजेपी ने जो भी वादे किए थे वह एक भी पूरे नहीं हुए.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि काला धन लाने की बात हो, बेरोजगारी की बात हो, किसानों की आय दोगुनी करने की बात हो, मजदूर की बात हो, व्यापारियों की बात हो, आज महंगाई चरम सीमा पर है. कुल मिलाकर बीजेपी नेता धर्म संप्रदायों में भेदभाव करके चुनाव जीतने का सपना देख रही है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved