• img-fluid

    पीएम कैंडिडेट के सवाल पर मल्लिकार्जुन खड़गे बोले, ‘बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे’

  • October 13, 2022

    नई दिल्‍ली । कांग्रेस अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge ) इन दिनों अपने चुनाव प्रचार (Election Campaign) में व्यस्त हैं. वो अभी तक कई राज्यों का दौरा कर अपने लिए वोट मांग चुके हैं. इसी क्रम में वो बुधवार, 12 अक्टूबर 2022 को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) पहुंचे और भोपाल (Bhopal) में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ मुलाकात कर अपने प्रति माहौल बनाने की कोशिश की.

    भोपाल में जब वो पत्रकारों से बातचीत हो रही थी उसी वक्त मल्लिकार्जुन खड़गे से सवाल पूछा गया कि इस बार कांग्रेस की तरफ से प्रधानमंत्री पद का चेहरा कौन है. इसके जवाब में मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हमारे यहां एक कहावत है… बकरीद में बचेंगे तो मोहर्रम में नाचेंगे. पहले मेरा चुनाव तो खत्म होने दो…मुझे अध्यक्ष तो बनने दो…उसके बाद देखेंगे.” आप भी सुनिए उन्होंने इस सवाल का जवाब किस अंदाज में दिया.


    क्यों लड़ रहे अध्यक्ष पद का चुनाव?
    कांग्रेस अध्यक्ष पद के प्रत्याशी मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस को मजबूत करने और उसकी विचारधारा को बचाने के लिये उन्होंने यह चुनाव लड़ने का फैसला किया है. खड़गे मंगलवार को लखनऊ पहुंचे और चुनाव में वोट डालने वाले उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. उसके बाद उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिये गांधी परिवार के चुनाव लड़ने से मना करने के बाद उन्होंने अपने शुभचिन्तकों से सलाह मशविरा करके यह चुनाव लड़ने का निर्णय लिया. उन्होंने कहा, ”कांग्रेस की मजबूती और विचारधारा को बचाने के लिए मैंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया.”

    खड़गे ने कहा, ”पूरे देश में मैं अपनी पार्टी के 9,000 से ज्यादा पदाधिकारियों और शुभचिन्तकों से मिलकर अपने लिए समर्थन मांग रहा हूं. मैंने उदयपुर चिन्तन शिविर की जो घोषणायें हैं, उन्हीं को शामिल करके अपना घोषणापत्र बनाया है. संगठन में 50 प्रतिशत पद 50 वर्ष से कम आयु वाले लोगों को दिये जायेंगे और अन्य जो भी घोषणायें हैं उन्हें भी मैं लागू करूंगा. मुझे पूरा भरोसा है कि सभी का समर्थन मुझे मिलेगा.”

    Share:

    UP: बूढ़ी राप्ती नदी का जलस्तर बढ़ने से टूटा बांध, सिद्धार्थनगर क्षेत्र के सैकड़ों गांव जलमग्न

    Thu Oct 13 , 2022
    सिद्धार्थनगर। उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के सिद्धार्थनगर (Siddharthnagar) में बांध टूट (dam broken) गया. बताया जा रहा है कि बूढ़ी राप्ती नदी (old rapti river) में तेज गति से पानी बढ़ने के चलते ये बांध टूट गया. इसके चलते सैकड़ों गांव में पानी (Hundreds of villages flooded) भर गया. फसलें भी डूब (crops also drowned) गईं. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved