भोपाल। मध्यप्रदेश में खाली हुई 27 विधानसभा सीटों पर सितंबर माह के अंत तक होने वाले विधानसभा उपचुनाव का काउंटडाउन शुरू हो गया है । प्रदेश के दोनों राजनीतिक दलों सत्ताधारी भाजपा और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस ने विधानसभा उपचुनाव में एक दूसरे को पटखनी देने के लिए अब हर एक हथकंडे अपनाने में जुटी हुई है। प्रदेश भर में तेज गति के साथ फैलते कोरोनावायरस संक्रमण के बावजूद दोनों ही पार्टियां अपना अपना चुनावी प्रचार अभियान किसी न किसी रूप में कर एक दूसरे की चौतरफा घेराबंदी में भी जुटी हुई है। भाजपा के बाद अब जहां देश के साथ-साथ प्रदेश में भी कांग्रेसी पहले राम धुन में जुट गए और अब श्री कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण की भक्ति में रंग गए हैं ।प्रदेश में जन्माष्टमी के मौके पर कांग्रेस ने एक बार फिर से हिंदुत्व कार्ड खेलकर विधानसभा उपचुनाव में भाजपा को कड़ी टक्कर देने का जुगाड़ कर लिया है। भोपाल में पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ का सरकारी निवास श्री कृष्ण भक्ति मे रम गया है। आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के सरकारी आवास को जन्माष्टमी के मौके पर कृष्ण मय कर दिया गया है ।उनके घर में श्री कृष्ण का दरबार भी सज गया है, जो पुलिस की सत्ताधारी पार्टी भाजपा को काफी नागवार गुजर रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले अयोध्या में 5 अगस्त को राम मंदिर भूमि पूजन के दिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने हनुमान चालीसा का पाठ करवा कर सुर्खियां बटोरी थी और अब कृष्ण भक्ति की गंगा बहा रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भक्ति पर सवाल उठाते हुए मध्य प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए तीखे सवाल पूछे हैं। भाजपा ने कांग्रेस से सवाल किया है कि आखिर उसे अब अपनी भक्ति को बताने की जरूरत ही क्यों पड़ रही है । कांग्रेस का इतिहास सर्व विदित है। सबको मालूम है कि अतीत में कांग्रेस किस तरह हिंदू भावनाओं से खिलवाड़ करती रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved