संतनगर। उपनगर में कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती सद्भावना एवं पर्यावरण रक्षा दिवस के रूप में मनाई। इस अवसर पर पुष्पांजलि कार्यक्रम के साथ पौधारोपण का कार्यक्रम भी हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पधारे वरिष्ठ कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र सरकार ने ईआईए के तहत एक अध्यादेश लेकर नया कानून बनाया जिसके अनुसार कोई भी नदी, तालाब, पहाड़ और पेड़ प्राकर्ति से जुड़े फैसले लेने के लिए अब पर्यावरण विभाग से अनुमति नही लेनी होगी। जब ये नदी, तालाब पर्यावरण ही सुरक्षित नही रहेगा तो आगे भविष्य कैसे सुरक्षित होगा! कार्यक्रम में विशेष रूप से कांग्रेस नेता धीरज गोस्वामी जीतू बलुआ हुजूर कांग्रेस से महिला मोर्चा भावना उदासी, रुक्मणी नाथ, प्रिया एवं युवा कांग्रेस कार्यकर्ता किशोर साधवानी, संदीप पाटीदार, संपत राव, मिथुन यादव, प्रदीप विश्वकर्मा, विक्की मालवी, रवि माझी, दीपक मेहरा, जतिन, अनिल मालवीय, आयुष नागर, शांतनु निकम आदि शामिल हुए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved