• img-fluid

    इंदौर से शुरू होगा कांग्रेस का पायलट प्रोजेक्ट

  • June 23, 2024

    • – इंदौर में कांग्रेस की हालत सुधारने के लिए एआईसीसी का बड़ा फैसला
    • – गुजरात के कांग्रेस नेता निमिष शाह इंदौर संभालेंगे
    • – खरगोन के पूर्व विधायक रवि जोशी को नौ विधानसभा क्षेत्र का जिम्मा
    • – अवनीश भार्गव शहरी क्षेत्र और गजेंद्र सिसोदिया ग्रामीण क्षेत्र के प्रभारी बनाए गए
    • – 85 नेताओं के जिम्मे 85 वार्ड, परफॉर्मेंस के आधार पर ही अगली जिम्मेदारी

    इंदौर, अरविंद तिवारी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के गृह जिले इंदौर में कांग्रेस को मजबूत और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने का जिम्मा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने संभाल लिया है। पार्टी अपने पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत इंदौर से कर रही है और इसी कड़ी में केंद्रीय नेतृत्व में गुजरात के कांग्रेस नेता निमिष शाह को नेशनल को-ऑर्डिनेटर के रूप में इंदौर में तैनात किया है। इंदौर में सफल होने पर यह प्रोजेक्ट देश के कई जिलों में लागू किया जाएगा?

    शनिवार को हुई चुनिंदा कांग्रेस नेताओं की बैठक में शाह की उपस्थिति रही और बैठक के बाद उन्होंने केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश के मुताबिक आगे की रणनीति पर भी काम शुरू कर दिया। केंद्रीय नेतृत्व की मंशा के मुताबिक ही प्रदेश कांग्रेस ने इंदौर जिले के नौ विधानसभा क्षेत्र के लिए खरगोन के पूर्व विधायक रवि जोशी को प्रभारी बना दिया है। भोपाल जिला कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अवनीश भार्गव शहरी क्षेत्र के विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी की भूमिका में रहेंगे और शाजापुर के कांग्रेस नेता गजेंद्र सिसोदिया प्रभारी की हैसियत से राऊ के ग्रामीण क्षेत्र के साथी सांवेर, महू और देपालपुर का काम देखेंगे।

    इंदौर के हर वार्ड में एक नेता को खोजेंगे… कांग्रेस की जिम्मेदारी सौंपेंगे
    इंदौर शहर के 85 वार्डो का जिम्मा शहर के चुनिंदा 85 नेताओं को दिया जाएगा। इन नेताओं का चयन भी एक सप्ताह के भीतर कर लिया जाएगा। इन पर हर वार्ड में सौ सक्रिय कार्यकर्ता तैयार करने की जिम्मेदारी रहेगी। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व यह मान चुका है कि जब तक वार्ड और ब्लॉक स्तर पर कांग्रेस मजबूत नहीं होगी, तब तक विधानसभा या लोकसभा में अच्छा परफार्म करना बहुत मुश्किल रहेगा। जिन नेताओं को वार्ड बार जिम्मेदारी सौंप जाएगी, वहां के उनके परफॉर्मेंस के आधार पर ही उनके आगे की भूमिका तय होगी। पार्टी की नियुक्तियों में भी यही परफॉर्मेंस आधार माना जाएगा। जैसे ही यह प्रक्रिया पूरी होगी, इनका एक बड़ा सम्मेलन इंदौर में ही आयोजित किया जाएगा। पार्टी का आयोजनों के लिए भी अब वार्ड वार जिम्मेदारी तय होगी और असरकारक क्रियान्वयन के लिए हर 15 दिन में समीक्षा की जाएगी।

    पहले भी इंदौर में तैनात किए गए थे शाह
    इंदौर में नेशनल को-ऑर्डिनेटर की भूमिका निभाने वाले शाह 2018 के चुनाव के पहले भी केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर यहां कार्य कर चुके हैं। तब दीपक बावरिया मध्य प्रदेश के प्रभारी महासचिव थे। उन्हें इंदौर के राजनीतिक समीकरण के साथ ही, नेताओं के राजनीतिक वजन और गुटीय समीकरण की भी पूरी जानकारी है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी से भी उनका अच्छा तालमेल माना जाता है। शाह को नेशनल को-ऑर्डिनेटर की भूमिका देने के पहले पार्टी के संगठन महामंत्री के सी. वेणुगोपाल ने उन्हें दिल्ली बुलाकर इस पायलट प्रोजेक्ट के संबंध में विस्तार से चर्चा की थी।

    जोशी ने कहा- होटल के बजाय किसी कार्यकर्ता के घर हो बैठक अच्छा संदेश जाएगा
    शाह की ही मौजूदगी में सोमवार को इंदौर में पार्टी के चुनिंदा नेताओं की एक बैठक और होगी। इन नेताओं की सूची को रविवार को अंतिम रूप दिया जाएगा। मोटे तौर पर इनमें दोनों अध्यक्ष, विधानसभा चुनाव हारे नेता, लोकसभा चुनाव के दौरान विधानसभा प्रभारी बनाए गए नेता, नगर निगम में नेता प्रतिपक्ष तथा तीन-चार वरिष्ठ नेता शामिल रहेंगे। इस बैठक में अगले दो माह के लिए पार्टी के कार्यक्रमों का रोडमैप तैयार किया जाएगा। शनिवार कोई बैठक में रवि जोशी ने यह सुझाव भी दिया कि अगली बैठक किसी होटल में करने के बजाय किसी कार्यकर्ता के घर रखी जाए। अगली बैठक का जिम्मा कांग्रेस के उद्योग व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय चौरडिय़ा ने लिया है।

    टंडन बोले- खाली बैठे हैं, 3 घंटे रमी खेलते हैं, हमारा जहां उपयोग करना है कर लो
    13 साल तक शहर कांग्रेस अध्यक्ष की भूमिका निभाने वाले प्रमोद टंडन बैठक में खुलकर बोले। उन्होंने कहा, हमारा जहां उपयोग करना हो कर लो। हम तो खाली बैठे हैं। 3 घंटे रमी खेलने चले जाते हैं। सुबह 8 से रात 10 बजे तक जो काम हमसे करवाना हो करवा लो। हमारे अनुभव का लाभ ले लो।

    Share:

    MPPSC प्रारंभिक परीक्षा आज, अधिकारी बनने का सपना लिए हजारों युवा पहुंचे परीक्षा केंद्रों पर

    Sun Jun 23 , 2024
    इंदौर में 88 परीक्षा केंद्र, 33,900 से ज्यादा अभ्यर्थी इंदौर। मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग वन सेवा एवं राज्य सेवा के लिए प्रारंभिक भर्ती परीक्षा का आयोजन आज कर रहा है। दो सत्र में होने वाली इस परीक्षा के लिए अकेले इंदौर शहर में 33,900 से ज्यादा अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं। सुबह-सुबह अधिकारी बनने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved