• img-fluid

    कांग्रेस पार्टी की परिर्वतन यात्रा विधानसभा महिदपुर के विभिन्न गांवों में पहुँची

  • May 11, 2023

    महिदपुर। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी के नेतृत्व में परिवर्तन यात्रा बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ता और नेताओं की उपस्थिति में धुर्जटेश्वर महादेव मंदिर से महादेव का आशीर्वाद लेकर महिदपुर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले विधान सभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को विधायक बनाने एवं मध्यप्रदेश में कांग्रेस के कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने के लिए निकाली जा रही है। आज इस यात्रा के तीसरे दिन शुभारंभ धुलेट, बडग़ांव, घियाखेड़ी, कढ़ाई में पहुंचने पर ग्रामवासियों द्वारा महिदपुर परिवर्तन यात्रा का स्वागत किया गया।



    मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य रणछोड़ त्रिवेदी एवम झारड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विक्रमसिंह सिसौदिया, महिदपुर रोड ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भारत शर्मा का साफा बांधकर एवं पुष्प माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। जिसके बाद यात्रा कढ़ाई से लाखाखेड़ी नाहरपुर, महू, आक्याधागा, चिरमिया, नारायणा, शेरपुर, बागला, गंगाजलखेड़ा, रानीपुरा, बरखेड़ा बुजुर्ग, हिंगोनिया, मेलानिया, मालीखेड़ी, मकोडिय़ा, ताजपुर, खरनिया प्रताप, खुरचनिया प्रताप, बरखेड़ा बाजार, महुड़ी एवं जागोटी में यात्रा का समापन हुआ। यात्रा में कांग्रेस के साथी महेंद्रसिंह राठौर, शिवप्रतापसिंह (छोटू बना), जनपद सदस्य कुलदीपसिंह देवड़ा, सुमेरसिंह राठौर, लक्ष्मीनारायण राठौर, विशालसिंह पंवार, रघुवीरसिंह राठौर, कमलसिंह चौहान, शंभू मालवीय, शंभू सोलंकी, आबिद मंसूरी, सरपंच भरत जाट, भरत सिहगवा, शोभाराम, मानसिंह, भूपेंद्रसिंह पंवार, नागेश्वर त्रिवेदी, सत्यनारायण राठौर, मदनदास बैरागी, धनसिंह बापू आदि वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित थे।

    Share:

    जनभावनाओं का करे सम्मान..नागदा को जिला बनाने का करे ऐलान

    Thu May 11 , 2023
    नारे के साथ पैदल यात्री पहुँचेंगे मुख्यमंत्री निवास भोपाल में आंदोलन, हिरासत में लेने की संभावना नागदा। युवा नेता बसंत मालपानी के नेतृत्व में नागदा से चली नागदा जिला बनाओ पदयात्रा भोपाल पहुँचने पर आज दोपहर लालघाटी चौराहे से मुख्यमंत्री आवास की ओर पैदल बढ़ेंगे। अभी तक मुख्यमंत्री द्वारा आंदोलनकारियों से मुलाकात का समय नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved