भोपाल। प्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए हो रहे मतदान के बीच कांग्रेस एवं भाजपा ने एक-एक प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। कांग्रेस से ओबीसी वर्ग के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण यादव का नाम राज्यसभा प्रत्याशी के लिए चर्चा में था, लेकिन पार्टी ने विकेक तन्खा को फिर से राज्यसभा भेजने का निर्णय लिया है। जिसको लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर ओबीसी विरोधी होने को लेकर हमला तेल कर दिया है। साथ ही यादव को टिकट नहीं देने पर भी कांग्रेस हाईकमान के फैसले पर सवाल उठाए हैं। इस बयानबाजी के बीच अरुण यादव ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी का उनके ऊपर कर्ज हैं। पार्टी को मजबूत करने के लिए जो बेहतर होगा, वो करेंगे। यादव ने ट्वीट कर कहा कि ‘मुझे सांसद, मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बनाया, छोटे भाई को विधायक, मंत्री बनाया, पूज्य पिताजी जी को 7 बार विधायक, सांसद, उपमुख्यमंत्री बनाया यह पार्टी का कर्ज़ मुझ पर है, पार्टी को मजबूत करने के लिए जो बेहतर होगा वो करूँगा।Ó इसके साथ ही अरुण यादव ने भाजपा की ओर उठाए जा रहे सवालों का जवाब दे दिया है।
सक्रिय भूमिका में रहेंगे यादव
अरुण यादव की इन दिनों प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ से बेहद करीबी है। संगठन के हर निर्णय में यादव की पूछ-परख हो रही है। ऐसे में नगरीय निकाय चुनाव से लेकर अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में भी अरुण यादव की अहम भूमिका रहने वाली है। कांग्रेस में अरुण यादव निमाड़ के कद्दावर नेता हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved