img-fluid

कांग्रेस पार्टी हर प्रकार की हिंसा के पूरी तरह से खिलाफ है – कांग्रेस सांसद इमरान मसूद

  • April 13, 2025


    हैदराबाद । कांग्रेस सांसद इमरान मसूद (Congress MP Imran Masood) ने कहा कि कांग्रेस पार्टी (Congress Party) हर प्रकार की हिंसा के (Any form of Violence) पूरी तरह से खिलाफ है (Is completely Against) । हाल ही में मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की कड़ी निंदा करते हुए इसे देश के संविधान के खिलाफ बताया है।


    सांसद मसूद ने जोर देकर कहा कि यह लड़ाई केवल देश के मुसलमानों की नहीं है, बल्कि यह भारत के संविधान को बचाने की लड़ाई है। उन्होंने वक्फ कानून का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा ने इस कानून को लाकर आंशिक रूप से संविधान को “रौंद” दिया है। उन्होंने सभी नागरिकों से शांतिपूर्ण विरोध करने की अपील की और कहा कि किसी को भी ऐसा कोई कदम नहीं उठाना चाहिए जो संविधान की मर्यादा का उल्लंघन करता हो। मसूद ने कानूनी सीमाओं के भीतर रहकर विरोध करने और कानून न तोड़ने का आग्रह किया।

    भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने कहा कि यह वही पार्टी है जो अक्सर कानून व्यवस्था को बिगाड़ती है। उन्होंने भारत की विविधता और यहां रहने वाले विभिन्न समुदायों के बीच भाईचारे की सराहना की, लेकिन चिंता व्यक्त की कि भाजपा इस सद्भाव को खत्म करना चाहती है। मसूद का यह बयान मुर्शिदाबाद हिंसा के संदर्भ में आया है और यह कांग्रेस पार्टी के रुख को स्पष्ट करता है कि वह हिंसा का समर्थन नहीं करती और संविधान की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने भाजपा पर सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का भी आरोप लगाया है।

    Share:

    एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की कड़ी निंदा की

    Sun Apr 13 , 2025
    हैदराबाद । एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM chief Asaduddin Owaisi) ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा की (Violence in Murshidabad) कड़ी निंदा की (Strongly Condemned) । ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने मुर्शिदाबाद में हुई हिंसा पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए स्पष्ट रूप से कहा है कि उनकी पार्टी हमेशा से हिंसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved