बागलाकोट: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में काफी कम वक्त बचा है. ऐसे में बीजेपी का ताबड़तोड़ रैलियों का दौर जारी है. इसी कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कर्नाटक के बागलाकोट में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कांग्रेस को पीएफआई का पक्ष लेने वाली पार्टी बताया. इसी के साथ उन्होंने जेडीएस को वोट देने का मतलब कांग्रेस को वोट देना बताया.
उन्होंने कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाया और कहा कि पार्टी ने परिवारवाद की राजनीति के अलावा कुछ नहीं किया. उन्होंने बताया कर्नाटक को पीएफआई से सबसे ज्यादा खतरा था. पीएम मोदी ने पीएफआई पर बैन लगा दिया. इसी के साथ उन्होंने बताया कि बीजेपी की सरकार ने बिना किसी लालच में पड़े 4 प्रतिशत मुस्लिम रिजर्वेशन को समाप्त कर दिया.
बीजेपी छोड़ने वाले नेताओं को लेकर क्या बोले अमित शाह
उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस का कहना है कि अगर वो सत्ता में आई तो मुस्लिम रिजर्वेशन खत्म कर देगी. लेकिन सवाल ये है किवो किसका रिजर्वेशन कम करेगी? वोक्कालिंगा का कम करेगी या फिर लिंगायत का रिजर्वेशन कम करेगी? इसी के साथ उन्होंने बीजेपी छोड़कर गए नेताओं के बारे में भी बात की और कहा कि बीजेपी के कुछ नेता कांग्रेस में शामिल हो गए तो उन्हें लगता है कि वो जीत जाएंगे.
अमित शाह ने कांग्रेस के साथ-साथ जेडीएमस को भी निशाने पर लिया और कहा कि वो जितनी सीचे जीतेगी आखिर में कांग्रेस को ही समर्थन देगी इसलिए सभी लोग बीजेपी को ही वोट दें. अमित शाह ने बीजेपी के कामों की तारीफ करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने धारा 370 हटाकर कश्मीर को भारत के मुख्यधारा में जोड़ने का काम किया है.
जेडीएस, कांग्रेस, ममता, नीतिश कुमार और कम्यूनिस्ट इस पर कांव कांव कर रहे थे खून की नदियां बहाने का दावा करने वाले राहुल बाबा में किसी में एक कंकड़ चलाने की हिम्मत भी नहीं रही. उनके मुताबिक, अयोध्या में राम मंदिर बनने के काम को इतने सालों से अटका रहे थे लेकिन पीएम मोदी ने कोर्ट के फैसले के बाद भव्य राम मंदिर का शिलान्यास किया. कर्नाटक के लिए इतनी सारी योजनाओं को किसी ने कभी मंजूर नहीं किया जितना कि बीजेपी की सरकार ने किया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved