• img-fluid

    कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नटवर सिंह की मृत्यु पर दुख जताते हुए उनकी पत्नी हेमिंदर कुमारी सिंह को लिखा पत्र

  • August 12, 2024


    नई दिल्ली । कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress Parliamentary Party President Sonia Gandhi) ने पूर्व केंद्रीय मंत्री नटवर सिंह की मृत्यु पर दुख जताते हुए (Expressed Grief over the death of Natwar Singh) उनकी पत्नी हेमिंदर कुमारी सिंह को (To his wife Heminder Kumari Singh) पत्र लिखा (Wrote a Letter) ।


    सोनिया गांधी ने संसदीय दल की ओर से सोमवार 12 अगस्त को जारी किए इस पत्र में हेमिंदर कुमारी को लिखा, “प्रिय हेम, मुझे यह जानकर दुख हुआ कि नटवर सिंह का निधन हो गया। वह आपके जीवन के साथी रहे हैं और उन्हें खोना आपके लिए कष्टकारी है। उनका जीवन विविध रुचियों से भरपूर था। वह कई क्षेत्रों में सक्रिय थे और अपने पेशेवर करियर में उन्होंने राष्ट्रीय मामलों में महत्वपूर्ण योगदान दिया। विभिन्न क्षेत्रों में नटवर सिंह के मित्रों को उनकी कमी खलेगी।”

    सोनिया गांधी ने नटवर सिंह के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा, “मैं आपके और आपके परिवार के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करती हूं।” सोनिया गांधी ने दिल्ली स्थित महरौली के फॉर्म डेरा मंडी में रह रही हेमिंदर कुमारी सिंह को यह पत्र भेजा है।

    गौरतलब है कि पूर्व विदेश मंत्री के नटवर सिंह का शनिवार रात को निधन हो गया था। वरिष्ठ कांग्रेस नेता रह चुके नटवर सिंह करीब दो सप्ताह से अस्पताल में भर्ती थे। 93 वर्ष की आयु में नटवर सिंह की मृत्यु हुई है। पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह ने गुड़गांव के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके परिवार में उनका पुत्र जगत सिंह व पत्नी हेमिंदर कुमारी सिंह हैं। राजनीति में आने से पहले नटवर सिंह राजनयिक थे। भारतीय विदेश सेवा से आने के बाद सिंह ने साल 1984 में पहली बार राजस्थान के भरतपुर से चुनाव जीता था।

    नटवर सिंह, 2004-05 में प्रधानमंत्री रहे मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्री थे। हालांकि यह कोई पहला मौका नहीं था जब नटवर सिंह केंद्रीय मंत्री बने। उन्होंने इससे पहले केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभाला था। वह वर्ष 1985-86 में राजीव गांधी सरकार में इस्पात, खान और कोयला तथा कृषि राज्य मंत्री भी रहे थे। इसके बाद उन्हें 1986-89 में विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री का कार्यभार संभालने का भी अवसर मिला।

    Share:

    कोलकाता में ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में डॉक्टरों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी

    Mon Aug 12 , 2024
    नई दिल्ली । कोलकाता में (In Kolkata) ट्रेनी डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में (Over the rape and murder of a Trainee Doctor) डॉक्टरों का देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है (Nationwide protest by Doctors continues) । प्रदर्शनकारी डॉक्टर आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों ने स्पष्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved