img-fluid

कांग्रेस की पैनल तैयार, अब दिल्ली से होगी घोषणा

September 03, 2023

इंदौर में कई सीटों पर सिंगल नाम, एक भी वर्तमान विधायक का टिकट नहीं कटेगा

इन्दौर। कल भोपाल (Bhopal) में हुई कांग्रेस की स्क्रीनिंग समिति की बैठक में कई सीटों पर नाम तय कर दिए गए हैं, जहां से केवल सिंगल ही नाम थे। हालांकि पूरी कसरत भोपाल में कर ली गई है, लेकिन औपचारिक रूप से इसका ऐलान दिल्ली (Delhi) से किया जाएगा। पहली सूची के 10 तारीख तक आने की संभावना है। इंदौर (Indore) में चार सीटें ऐसी हैं जहां से केवल एक ही नाम हैं। कल दिनभर दावेदारों का जमघट भी भोपाल में लगा रहा।


कांग्रेस में पिछली बार 2018 में भी कमलनाथ ने सर्वे करवाया था और उसी के आधार पर टिकट वितरण किया गया था। परिणामस्वरूप कांग्रेस ने प्रदेश में वापसी की थी, लेकिन बाद में बदले राजनीतिक समीकरणों के कारण उसे सत्ता से हाथ धोना पड़ा था। इस बार भी कमलनाथ ने सर्वे करवाया है और कल स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में सर्वे और जिलाध्यक्षों से मिले फीडबैक के आधार पर पैनल बनाए गए। इन पैनलों में सिंगल नामों पर लगभग मुहर लगना तय है जो वर्तमान विधायक भी हैं। इनमें इंदौर 1 से संजय शुक्ला, 2 से चिंटू चौकसे, राऊ से जीतू पटवारी और देपालपुर से विशाल शामिल हैं। चार नामों के अलावा 3 नंबर में अश्विन जोशी और पिंटू जोशी के बीच कड़ा मुकाबला है। इन दोनों के नाम पैनल में शामिल हो गए हैं तो पांच नंबर में स्वप्निल कोठारी और सत्यनारायण पटेल, सांवेर में रीना बौरासी और बंटी राठौर, महू में अंतरसिंह दरबार का प्रमुखता से सामने आया है। दरबार इस बार बाहर हो सकते हैं, क्योंकि वे लगातार तीन बार से चुनाव हार रहे हैं, उनके स्थान पर जीतू ठाकुर, शक्तिसिंह गोयल जैसे नाम सामने आए हैं। सूत्रों का कहना है कि इन नामों पर एक बार और वरिष्ठ नेताओं से राय ली जाएगी और फिर इन्हें दिल्ली भेज दिया जाएगा, वहां से केन्द्रीय समिति इस पर फाइनल निर्णय लेगी। 10 सितम्बर के आसपास कांग्रेस की पहली सूची े की संभावना है।

Share:

बारिश आएगी, तीन दिन बाद नया सिस्टम बनने की उम्मीद

Sun Sep 3 , 2023
भोपाल। जुलाई और अगस्त में मानसून (Monsoon) की बेरुखी और लंबे ब्रेक के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में सूखे का संकट गहराने लगा है। इन्दौर सहित 45 जिले ऐसे हैं, जहां पर 12 से 90 फीसदी तक बारिश कम हुई है। अब सितंबर (September) माह में बारिश की उम्मीद है। मौसम विभाग (Meteorological Department) के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved