img-fluid

कांग्रेस ने भोपाल में किया पाठशाला का आयोजन, सभी 230 प्रत्याशियों को दी ये ट्रेनिंग

November 26, 2023

भोपाल: मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव प्रक्रिया (Madhya Pradesh Assembly Election Process) के तहत 17 नवंबर को हुए मतदान के बाद अब कांग्रेस का पूरा फोकस मतगणना पर (Congress’s focus is on vote counting.) आ टिका है. मतगणना में किसी भी तरह की परेशानी न हो इसके लिए कांग्रेस (Congress) ने आज राजधानी भोपाल (Bhopal) में पाठशाला का आयोजन किया है. इस पाठशाला में प्रदेश के सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों (All 230 Congress candidates) को बुलाया गया है. इस दौरान सभी प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी गई है कि मतगणना के दौरान कैसे सावधानी बरतनी है.

भोपाल में आयोजित ट्रेनिंग दो शिफ्टों में दी जा रही है. सुबह 11 बजे से शुरू हुई पहली शिफ्ट में रीवा, शहडोल, जबलपुर, ग्वालियर-चंबल संभाग के कांग्रेस प्रत्याशियों की ट्रेनिंग दी जा रही है, जबकि पाठशाला की दूसरी पाली 2.30 बजे से शुरू हुई. इस दौरान इंदौर, उज्जैन, नर्मदापुरम, भोपाल और सागर संभाग के प्रत्याशियों को ट्रेनिंग दी जाएगी. प्रत्याशियों के साथ पोलिंग एजेंट भी मौजूद रहे. सभी 230 कांग्रेस प्रत्याशियों की विशेष ट्रेनिंग में उन्हें 3 दिसंबर को मतगणना के दौरान ईवीएम से जुड़ी किसी भी गड़बड़ी को किस तरह से रोका जाए.


कांग्रेस प्रत्याशियों को पाठशाला में बुलाकर उन्हें बताया जा रहा है कि किस तरह काउंटिंग पर नजर के साथ मतगणना केंद्रों पर क्या सावधानी रखी जाए. मतगणना को लेकर बीजेपी भी काउंटिंग एजेंटों की विशेष पाठशाला लगाने जा रही है. बीजेपी ने तय किया है कि विधानसभा और जिला स्तर पर काउंटिंग एजेंटों को ट्रेनिंग दी जाएगी. उन्हें सिखाया जाएगा कि मतगणना के समय पूरी तरह मुस्तैद रहे. किसी भी गड़बड़ी की आशंका पर आपत्ति ले. एजेंटों को यह भी सीख दी जाएगी कि किसी भी सूरत में किसी दबाव में न आए.

Share:

इंदौर में 4 स्कूली छात्रों में विवाद, स्टूडेंट के शरीर पर किए 105 छेद

Sun Nov 26 , 2023
इंदौर: इंदौर (Indore) में छात्रों के विवाद (student disputes) के एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. एरोड्रम क्षेत्र (aerodrome field) में स्थित एक निजी स्कूल में 4 स्कूली छात्रों में विवाद (Dispute between 4 school students in private school) हो गया. इस विवाद में 3 बच्चों ने मिल कर एक छात्र पर राउंडर (rounder) से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved