img-fluid

कांग्रेस में कोई गुट नहीं, पायलट-गहलोत सभी एकजुट : माकन

December 27, 2020

जयपुर। प्रदेश के कांग्रेस प्रभारी अजय माकन ने कहा है कि कांग्रेस में कोई गुट नहीं है। यहां पायलट-गहलोत व सभी विधायक एक ही गुट के हैं और वो गुट है कांग्रेस। माकन ने साफ किया कि सचिन पायलट से लगातार बात हो रही है। कांग्रेस में कोई कैम्प नहीं है। आने वाले दिनों में सब साथ मिलकर चलेंगे। हमारे सभी विधायक कांग्रेस के विधायक हैं। मंत्रिमंडल का विस्तार हो या राजनीतिक नियुक्तियां सारे काम तय समय पर होंगे।

राजस्थान में तीन दिवसीय दौरे पर आए माकन ने जयपुर से दिल्ली रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोटा संभाग का दौरा बहुत अच्छा रहा और चारों ही जिलों के नेताओं ने अपना-अपना फीडबैक दिया। सोमवार (28 दिसंबर) को किसानों से संवाद कार्यक्रम को लेकर हमने सभी मंत्रियों को जिम्मेदारी दी है और इस कार्यक्रम को कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा आगे बढ़ाएंगे। माकन ने कहा कि अलग-अलग इलाकों में किसानों के साथ संवाद किया जाएगा। उन्हें संगठित किया जाएगा और तीनों कृषि कानूनों के संबंध में उनसे चर्चा की जाएगी। किसान भी समझते हैं कि तीनों बिल किसानों के हित में नहीं है और यह तीनों कानून जमाखोरी और कालाबाजारी को बढ़ावा देंगे। कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के जरिए जमींदारी प्रथा को वापस लेने का प्रयास किया जा रहा है। इस संबंध में भी किसानों को जानकारी दी जाएगी। 

उन्होंने कहा कि हर पार्टी का अपना अनुशासन होता है। यहां मैं एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी होने के नाते सभी लोगों की बात सुन रहा हूं और जब तक उनकी बात खत्म नहीं हो जाती तब तक सुनता हूं। इसके बावजूद पार्टी फोरम से अलग पब्लिक फोरम होकर बात नहीं कहनी चाहिए। जो भी शिकायत हमारे पास आएगी उसकी जांच कराएंगे और सच्चाई तक पहुंचेंगे। कुछ भी गलत होगा तो कार्रवाई भी करेंगे। माकन ने कहा कि कोटा संभाग के दौरे के बाद अन्य संभागों का भी जनवरी में दौरा किया जाएगा। संभाग के बाद जिलों के भी दौरे किए जाएंगे। मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर विधायकों की शिकायत पर माकन ने कहा कि अधिकतर विधायक यही चाहते हैं कि जल्द से जल्द मंत्रिमंडल का विस्तार हो।

माकन ने हर घर से राम मंदिर के लिए धनराशि लेने के सवाल पर कहा कि भगवान राम में सब की आस्था है। चाहे व्यक्ति किसी भी धर्म को मानता है, वह भगवान राम में जरूर आस्था रखता है। भगवान राम से हमें प्रेरणा मिलती है। इस मामले में किसी भी तरह से राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम चाहते हैं कि भगवान राम का मंदिर जल्दी बने और इतना भव्य बने कि उसके मुकाबले का कोई मंदिर विश्व में नहीं हो।

ओवैसी की पार्टी के राजस्थान में आने के सवाल पर माकन ने कहा कि भाजपा को आगे बढ़ाने के लिए इस तरह की पार्टियां वोटों को बांटने की राजनीति करती है। हम लोग सेकुलर वोटों को बांटने नहीं देंगे, इसके लिए पूरे प्रयास करेंगे। सांसद हनुमान बेनीवाल को कांग्रेस से जोडऩे के सवाल पर माकन ने कहा कि राजस्थान के भाजपा प्रदेश अध्यक्ष खुद कह चुके हैं कि कांग्रेस का उनसे कोई संबंध नहीं है, इसमें उनकी बात मान लेनी चाहिए।

Share:

अभिनेता सुशांत की हत्या या आत्महत्या थी, जल्द खुलासा करे CBI : देशमुख

Sun Dec 27 , 2020
मुंबई। महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक बड़ा बयान दिया है। जिसमें उन्होंने कि मैं सीबीआई से जल्द से जल्द जांच के निष्कर्षों को सबके समक्ष रखने का अनुरोध करता हूं। सुशांत को न्याय दिलाने की मुहीम सोशल मीडिया पर शुरू हो गई थी और फैन्स ने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved