भोपाल । मध्य प्रदेश की राजधानी (Capital of Madhya Pradesh) भोपाल (Bhopal) के जंबूरी मैदान में आयोजित (Held at Jamboree Ground) भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ में (In BJP workers Mahakumbh) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने कहा कि कांग्रेस न तो खुद बदलना चाहती है (Congress Neither Wants to Change Itself) और न ही देश को बदलने देना चाहती है (Nor does it Want to Allow the Country to Change) । मोदी ने कांग्रेस को जंग लगा लोहा तक बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने लाखों कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में कांग्रेस की रीति नीति पर जमकर हमले बोले और कहा कि कांग्रेस के पास भविष्य की कोई सोच नहीं है, वह तो विकास से जुड़ी परियोजना की आलोचना में भी पीछे नहीं रहती।
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जंबूरी मैदान में आयोजित ‘भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ’ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास होने को आरोप लगाया है। पीएम मोदी ने कहा कि वास्तव में कांग्रेस जंग लगा लोहा है जो बारिश में रखा रखा खत्म हो जाता है, अब तो उसमें देश हित का समर्थ ही नहीं बचा है।
पहली बार के वोटरों से प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने तो सिर्फ बीजेपी का ही शासन काल देखा है। उन्होंने कांग्रेस का कुशासन, करोडों के करप्शन को नहीं देखा। मध्य प्रदेश वह राज्य है जहां कांग्रेस का कई वर्ष तक शासन रहा। जो संपन्न और समृद्ध प्रदेश था, मगर कांग्रेस ने उसे बीमारू बना दिया था। युवाओं ने वह खराब कानून व्यवस्था, खस्ता हाल सड़कें और अंधेरा नहीं देखा जो कांग्रेस के शासनकाल में था।
प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस को विकास विरोधी करार दिया और कहा कि देश में तेजी से बदलाव आ रहा है, आधुनिक सड़क बन रही है, वंदे भारत जैसी ट्रेन चल रही है, बुलेट ट्रेन की तैयारी है। मगर कांग्रेस को यह पच नहीं रहा है और यही कारण है कि वह हर विकास कार्य की आलोचना करती है। नया संसद भवन बना, उसकी भी कांग्रेस ने आलोचना की, देश में कुछ भी नया हो, उपलब्धि हासिल हो, मगर कांग्रेस को पसंद नहीं आता। देश का हर नागरिक इससे खुश है, लेकिन कांग्रेस को खुशी नहीं है। इससे पहले भोपाल पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने खुली जीप पर सवार होकर जनता का अभिवादन स्वीकार किया। इस मौके पर महिला आरक्षण विधेयक पारित होने पर महिला मोर्चा ने मोदी का भव्य स्वागत किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved