नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) इस वक्त जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) में हैं. 30 तारीख को इसका समापन (ending) होने वाला है. कांग्रेस और राहुल गांधी (Rahul gandhi) के दोनों के भविष्य को देखते हुए ये यात्रा काफी अहम है. इसमें कोई दोराय नहीं की यात्रा से राहुल गांधी की छवि में सुधार हुआ है. लेकिन क्या ये सुधार 2024 के आम चुनावों में पार्टी को फायदा पहुंचा सकता है ये बड़ा सवाल है? कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस को 2024 के आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) का मुकाबला करने के लिए किसी भी विपक्षी गठबंधन का आधार बनना होगा, क्योंकि कांग्रेस ही ऐसी एकमात्र राजनीतिक पार्टी है, जिसकी पूरे देश में मौजूदगी है.
कांग्रेस महासचिव रमेश ने यह भी कहा कि उनके विचार से कांग्रेस को 2029 के आम चुनाव में हर राज्य में अपने दम पर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए. रमेश ने कहा कि साथ एक साक्षात्कार में कहा कि वह निश्चित रूप से इस साल गुजरात के पोरबंदर से अरुणाचल प्रदेश के परशुराम कुंड तक एक और यात्रा निकालने पर जोर देंगे, लेकिन इस पर फैसला अंततः पार्टी को करना है. रमेश ने कहा, मैं निश्चित रूप से इसके बारे में सोचता रहा हूं. अब पार्टी इस तरह की यात्रा करेगी या नहीं, मैं नहीं कह सकता. हालांकि, जब भारत जोड़ो यात्रा के बारे में उदयपुर में विचार किया गया था, तो पश्चिम से पूर्व की ओर यात्रा निकाले जाने पर भी सोचा गया था.
राहुल गांधी ने पुलवामा शहीदों को दी श्रद्धांजलि
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में एक आत्मघाती हमले में शहीद हुए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के 40 जवानों को शनिवार को पुष्पांजलि अर्पित की. भारत जोड़ो यात्रा के अंतिम चरण के तहत घाटी पहुंचे राहुल ने जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर उस स्थान पर पुष्पांजलि अर्पित की, जहां चार साल पहले जैश-ए-मोहम्मद के एक आत्मघाती हमलावर ने सीआरपीएफ के काफिले में शामिल बस को निशाना बनाया था.
30 को खत्म हो जाएगी यात्रा
श्रीनगर की तरफ बढ़ रही भारत जोड़ो यात्रा पुलवामा हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए कुछ देर के लिए जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुकी. राहुल के नेतृत्व में निकाली जा रही यह पदयात्रा पिछले साल सात सितंबर को तमिलनाडु के कन्याकुमारी से शुरू हुई थी और 30 जनवरी को श्रीनगर में समाप्त होगी. एक दिन पहले पार्टी की ओर से सुरक्षा चूक का आरोप लगाने के बाद यात्रा को अनंतनाग जिले में अस्थाई रूप से रोक दिया गया था. कांग्रेस ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि केंद्र-शासित प्रदेश में पुलिस की ओर से किए गए सुरक्षा इंतजाम पूरी तरह से नाकाम रहे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved