img-fluid

कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को उत्तराखंड दौरे पर आएंगी

April 08, 2024


देहरादून । कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव (Congress National General Secretary) प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) 13 अप्रैल को (On April 13) उत्तराखंड दौरे पर आएंगी (Will Visit Uttarakhand) । उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने यह जानकारी  दी ।


उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को मतदान होना है। जिसको लेकर सभी राजनीतिक दल प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं। इसी के साथ ही अब स्टार प्रचारकों के उत्तराखंड आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी 13 अप्रैल को उत्तराखंड के दौरे पर पहुंच रही है। जहां पर वह पौड़ी और हरिद्वार लोकसभा में जनसभा को संबोधित करेंगी।

प्रियंका गांधी के दौरे को लेकर उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश संगठन उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने बताया कि 13 अप्रैल को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी उत्तराखंड के दौरे पर आ रही हैं। इसी के साथ ही राहुल गांधी का कार्यक्रम होल्ड पर है आज या कल में राहुल गांधी का कार्यक्रम फाइनल हो जाएगा उसके बाद राहुल गांधी का उत्तराखंड में दौरा होगा। मथुरा दत्त जोशी ने कहा कि इसी के साथ ही मल्लिकार्जुन खड़गे का भी एक दौर यहां पर होगा।

Share:

भारतीय जनता पार्टी ने बिकाऊ नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू

Mon Apr 8 , 2024
धर्मशाला । मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू (Chief Minister Thakur Sukhwinder Singh Sukkhu) ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने बिकाऊ नेताओं को अपना प्रत्याशी बनाया (Made Sellable Leaders its Candidates) । कांग्रेस में बिकने वाले जा चुके हैं और धनबल से बिकने वाला अब कोई नहीं बचा है। सुक्खू ने कहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved