• img-fluid

    कांग्रेस सांसदों ने किसान प्रदर्शन को लेकर गृहमंत्री अमित शाह से की मुलाकात

  • November 07, 2020


    नई दिल्ली। पंजाब में कृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस सांसदों ने गृह मंत्री अमित शाह से शनिवार को दिल्ली में मुलाकात की। पंजाब के कांग्रेस सांसदों और अमित शाह की इस बैठक के दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे।

    कांग्रेस सांसद जसवीर सिंह गिल ने बताया कि पंजाब के आठ सांसदों ने अमित शाह से मुलाकात की। इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल भी मौजूद रहे। बैठक अच्छे माहौल में हुई और हम उम्मीद करते हैं कि मामला जल्द सुलझ जाएगा।

    जसवीर सिंह गिल ने बताया कि पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह जल्द रेल मंत्री से बात करेंगे। हम उम्मीद करते हैं कि मामला एक या दो दिन में हल हो जाएगा। साथ ही किसानों के अन्य मुद्दों पर भी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि हमारी पहली मांग थी कि पंजाब में जो थर्मल प्लांट बंद हैं उन्हें शुरू किया जाए।

    पंजाब के किसान केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। किसान रेल पटरियों पर बैठकर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके चलते केंद्र सरकार ने पंजाब में मालगाड़ियों का संचालन बंद कर दिया है। इससे पंजाब में कोयले से सहित कई जरूरी चीजों को सप्लाई नहीं हो पा रही है।

    इस बीच, राज्य सरकार और भारतीय रेलवे के बीच इस मुद्दे पर तनाव जारी है। पंजाब सरकार का दावा है कि राज्य में मालगाड़ियों के परिचालन के लिए सभी रेलवे ट्रैक खाली करा दिए गए हैं। वहीं, रेलवे ने राज्य सरकार के दावे को खारिज किया है। रेलवे का कहना है कि राज्य में कई जगहों पर प्रदर्शनकारी किसान रेलवे ट्रैक पर बैठे हुए हैं।

     

    Share:

    ग्लैंड फार्मा ने प्रारंभिक आईपीओ से जुटाये 1944 करोड़ रुपये

    Sat Nov 7 , 2020
    मुम्बई। ग्लैंड फार्मा ने अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के लिए पहले प्रारंभिक निवेशकों से 1,944 करोड़ रुपये जुटाये हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को शनिवार को ये जानकारी दी। कंपनी ने कहा कि उसके निदेशक मंडल की आईपीओ समिति ने आईपीओ के प्रबंधकों के साथ परामर्श करने के बाद एंकर निवेशकों को अंतिम तौर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved