• img-fluid

    ईडी के छापे के विरोध में कांग्रेस सांसदों का लोकसभा में हंगामा

  • August 03, 2022


    नई दिल्ली । ईडी के छापे के विरोध में (Against ED Raid) बुधवार को कांग्रेस सांसदों (Congress MPs) ने लोकसभा में (In Loksabha) जमकर हंगामा किया (Create Uproar) । हंगामे की वजह से (Because of the Uproar) सदन की कार्यवाही (House Proceedings) बाधित रही (Were Disrupted)। ईडी और अन्य जांच एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए कांग्रेस सांसदों द्वारा की जा रही लगातार नारेबाजी और हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही को पहले 12 बजे तक और फिर दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित करना पड़ा।


    कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पर ईडी द्वारा की गई छापेमारी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया था। बुधवार सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस सांसदों ने ईडी और अन्य जांच एजेंसियो के दुरुपयोग को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया। हंगामे के बीच लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में प्रश्नकाल को चलाने का प्रयास किया, लेकिन आखिरकार उन्हें सदन की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित करना ही पड़ा।

    दोपहर 12 बजे लोक सभा की कार्यवाही शुरू होने पर भी कांग्रेस से सांसदों की नारेबाजी जारी रही। हंगामे के बीच पीठासीन सभापति राजेंद्र अग्रवाल ने सदन की कार्यवाही को चलाने की कोशिश की। वो लगातार हंगामा कर रहे सांसदों से अपनी-अपनी सीट पर जाने की अपील करते  रहे। हंगामे के बीच ही सदन में ऊर्जा सरंक्षण (संशोधन) विधेयक , 2022 को पेश किया गया, लेकिन इसके बाद भी हंगामा जारी रहने पर सदन की कार्यवाही को दोपहर बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया।

    Share:

    5000 mAh बैटरी वाले Infinix के इस धांसू स्‍मार्टफोन की पहली सेल आज, जानें कीमत व ऑफर

    Wed Aug 3 , 2022
    नई दिल्ली। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Infinix ने हाल ही में अपना नया Infinix Smart 6 Plus को लॉन्‍च किया था। अब कंपनी आज पहली बार इस फोन को सेल के लिए उपलब्ध करा रही है । यह फोन केवल एक ही वेरिएंट में आता है जो 3 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज से लैस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved