जबलपुर। महाकौशल क्षेत्र में कोरोना वायरस(Corona Virus) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. जबलपुर (Jabalpur)महाकौशल का सबसे बड़ा शहर है, इसलिए कोरोना वायरस से पीडि़त इलाज के लिए यहां आसपास के कई जिलों से मरीज पहुंच रहे हैं. ऐसे हालात में जबलपुर(Jabalpur) में अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर(Covid Care Center) खोलने की दिशा में तत्काल कदम उठाए जाने चाहिए. इस बात के जरिए कांग्रेस के राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा (Congress Rajya Sabha MP Vivek Tankha) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) को अपनी सांसद निधि से एक करोड़ देने की घोषणा(Announcement of giving one crore from MP fund) भी की है. तन्खा ने मुख्यमंत्री से कहा है कि भारतीय सेना की मदद से जबलपुर में एक अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर खोला जा सकता है, इसके लिए सेना और डॉ. नरेश त्रेहन जैसे वरिष्ठ डॉक्टर की मदद से अविलंब कोविड सेंटर खोलने की जरूरत है. तन्खा ने ट्वीट करके कहा, भारतीय सेना, डीआरडीओ व टाटा संस ने दिल्ली के टी-1 एयरपोर्ट के नजदीक 1000 बेड का अत्याधुनिक कोविड केयर सेंटर स्थापित किया है. मेदांता के डॉ. त्रेहन भी इस प्रोजेक्ट से वास्ता रखते हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved