img-fluid

बेगूसराय में ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में हिस्सा लिया कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने

  • April 07, 2025


    बेगूसराय । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने बेगूसराय में ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में (In ‘Stop Migration, Give Jobs’ Yatra in Begusarai) हिस्सा लिया (Took Part) ।


    बिहार में विधानसभा चुनाव के भले ही अक्टूबर-नवंबर में होने की संभावना है, लेकिन कांग्रेस ने अभी से ही अपनी खोई जमीन की तलाश शुरू कर दी है। कांग्रेस सांसद और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार बिहार दौरे पर आ रहे हैं। सोमवार को भी वह बिहार पहुंचे और बेगूसराय में ‘पलायन रोको नौकरी दो’ यात्रा में हिस्सा लिया । बेगूसराय में राहुल गांधी के पहुंचने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया । पदयात्रा में राहुल गांधी के साथ हजारों कांग्रेस नेता, कार्यकर्ता और समर्थक चल रहे हैं। समर्थक राहुल गांधी के ऊपर फूलों की बारिश करते नजर आ रहे हैं। राहुल गांधी की अपील पर कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सफेद टी-शर्ट पहनकर पदयात्रा में भाग लिया।

    बेगूसराय के आईटीआई मैदान से “पलायन रोको रोजगार दो” पदयात्रा शुरू की गई। मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भी भीड़ नजर आ रही है। इधर, कांग्रेस पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आज ‘पलायन रोको, नौकरी दो यात्रा’ में कदमताल कर यात्रा के संदेश को मजबूती के साथ बुलंद किया। बिहार के युवाओं को पलायन नहीं, उन्हें खुद के प्रदेश में रोजगार मिले- ये हमारी यात्रा का लक्ष्य है। ये यात्रा बिहार के संघर्ष की आवाज और उम्मीद है। हम वर्षों से अन्याय झेल रहे राज्य के नौजवानों को ‘न्याय का हक’ दिलाकर रहेंगे।”

    कांग्रेस ने एक अन्य पोस्ट में लिखा, ” ‘पलायन रोको-नौकरी दो यात्रा’ में हम बिहार के युवाओं की हुंकार लिए आगे बढ़ रहे हैं। बेरोजगारी, महंगाई, पेपर लीक और पलायन के खिलाफ हमारी ये लड़ाई, युवाओं को न्याय दिलाने तक जारी रहेगी।” इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है। इस बार कांग्रेस भी अपनी सियासी जमीन मजबूत बनाने की कोशिश में जुटी हुई है। पार्टी की इस मुहिम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी सक्रिय दिख रहे हैं। वह हाल के दिनों में तीसरी बार बिहार के दौरे पर पहुंचे हैं।

     

    बिहार के कांग्रेस नेताओं के साथ हाल में हुई बैठक के बाद राहुल गांधी की इस यात्रा को सियासी नजरिए से काफी अहम माना जा रहा है। राहुल गांधी सोमवार को पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में संविधान संरक्षण सम्मेलन में भी भाग लेंगे। सम्मेलन के बाद गांधी सदाकत आश्रम में कांग्रेस नेताओं से बैठक करेंगे और शाम को दिल्ली वापस लौटेंगे।

    Share:

    वरिष्ठ बसपा नेता और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद हो गए सपा में शामिल

    Mon Apr 7 , 2025
    लखनऊ । वरिष्ठ बसपा नेता और पूर्व मंत्री दद्दू प्रसाद (Senior BSP leader and former minister Daddu Prasad) सपा में शामिल हो गए (Joined SP) । दद्दू प्रसाद को सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव के सामने पार्टी में शामिल किया गया । सोमवार को राजधानी में सपा कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में सपा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved