• img-fluid

    राष्ट्रीय खेल दिवस पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शेयर किया मार्शल आर्ट्स का वीडियो

  • August 29, 2024


    नई दिल्ली । राष्ट्रीय खेल दिवस पर (On National Sports Day) कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने मार्शल आर्ट्स का वीडियो शेयर किया (Shared Martial Arts Video) । राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर कई लोगों और बच्चों के बीच जापानी सैन्य कला (मार्शल आर्ट्स) ‘जूजित्सु’ करते हुए एक वीडियो शेयर किया।


    इस विडियो में मार्शल आर्ट कला के विशेष परिधान पहने राहुल गांधी यह कहते हुए दिखाई पड़ रहे हैं कि मैं ऐकिडो (जापानी आत्मरक्षा सैन्य कला) और जुजित्सु दोनों करता हूं। मैं ऐकिडो में ब्लू बेल्ट हूं। इस वीडियो में राहुल के साथ एक जुजित्सु सैन्य कला ट्रेनर भी दिख रहा है, जो अपनी कला के प्रदर्शन के बाद इसकी खूबियां बता रहे हैं। इस वीडियो में राहुल गांधी आम लोगों को ये दोनों कलाओं को सिखाने के उद्देश्य से कई जानकारियां भी दे रहे हैं।

    उन्होंने अपने इस पोस्ट में लिखा, “भारत जोड़ो यात्रा में हजारों किलोमीटर की यात्रा के दौरान हर शाम को मैं अपने कैंप के अंदर जुजित्सु का अभ्यास करता था। जो चीज फिट रहने के एक सरल तरीके के रूप में शुरू हुई, वह जल्दी ही एक सामाजिक गतिविधि में बदल गई, जिसमें उन शहरों के साथी यात्री और युवा मार्शल आर्ट के छात्र भी साथ आ गए, जहां हम रुका करते थे।”

    वह आगे लिखते हैं, “हमारा लक्ष्य युवाओं को इस ‘जेंटल आर्ट’ की खूबसूरती से परिचित करवाना था। ध्यान, जुजित्सु, ऐकिडो और अहिंसक संघर्ष समाधान तकनीकों का सामंजस्यपूर्ण मिश्रण है।“ “हमारा उद्देश्य युवाओं में हिंसा को सौम्यता में बदलने की भावना उनके अंदर भरने का था। साथ ही हमारा उद्देश्य युवाओं को अधिक दयालु और सुरक्षित समाज बनाने के लिए साधन प्रदान करना था।”

    आगे वह राष्ट्रीय खेल दिवस पर अपना अनुभव सभी लोगों से साझा करने की बात कहते हैं। बता दें कि राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन को भारत में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के जन्मदिवस के अवसर पर मनाया जाता है।

    Share:

    आरजी कर रेप और मर्डर केस में सबूतों से छेड़छाड़ के सुराग खोजने में जुटी है सीबीआई

    Thu Aug 29 , 2024
    कोलकाता । आरजी कर रेप और मर्डर केस में (In RG Kar Rape and Murder case) सबूतों से छेड़छाड़ के सुराग खोजने में (In finding clues of Tampering of Evidence) सीबीआई जुटी है (CBI is busy) । कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में डॉक्टर के बलात्कार और हत्या की जांच कर रहे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved