नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के 86वें स्थापना दिवस पर (On the 86th foundation day of CRPF) जवानों की वीरता की विरासत को याद किया (Remembered the legacy of bravery of Soldiers) ।
उन्होंने शनिवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करने हुए लिखा, “सीआरपीएफ के 86वें स्थापना दिवस पर हम अपने राष्ट्र की रक्षा के लिए समर्पित बहादुर सैनिकों का सम्मान करते हैं। वीरता की विरासत के साथ, सीआरपीएफ भारत की सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण रही है। हम अपने साहसी सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सलाम करते हैं और उनके परिवारों के प्रति गहरी कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। उनकी अटूट वीरता और प्रतिबद्धता हमें प्रतिदिन प्रेरित करती है”।
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी सीआरपीएफ के स्थापना दिवस पर सैनिकों को बधाई देते हुए, उनका आभार व्यक्त किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, राष्ट्र के प्रति सीआरपीएफ के जवानों का अटूट समर्पण और उनकी अथक सेवा वास्तव में सराहनीय है। वे हमेशा साहस और प्रतिबद्धता के उच्चतम मानकों के पक्षधर रहे हैं। हमारे देश को सुरक्षित रखने में भी उनकी भूमिका सर्वोपरि है”।
वहीं नड्डा ने कहा, सीआरपीएफ स्थापना दिवस के अवसर पर मैं हमारे बहादुर सैनिकों और उनके परिवारों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। विभिन्न क्षेत्रों में हमारे राष्ट्र की रक्षा में आपका अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता वास्तव में सराहनीय है। आपकी सेवा हमारे देश की सुरक्षा सुनिश्चित करती है, और हम आपके बलिदान और अथक प्रयासों के लिए बहुत आभारी हैं। जय हिन्द।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved