नई दिल्ली (New Dehli)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi)की अगुवाई में जारी भारत जोड़ो न्याय यात्रा समय (justice travel time)से पहले खत्म हो सकती है। खबर है कि राहुल उत्तर प्रदेश (Rahul Uttar Pradesh)में अपनी यात्रा का समय घटा (time decrease)सकते हैं। कहा जा रहा है कि इनमें अधिकांश जिले पश्चिम उत्तर प्रदेश के हो सकते हैं। पहले तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल की यात्रा 20 मार्च को मुंबई में संपन्न होने वाली थी, लेकिन अब यह 10 से 14 मार्च के बीच खत्म होगी।
UP के कई जिलों में नहीं जाएंगे राहुल
राहुल की यात्रा के उत्तर प्रदेश चरण को कुछ दिनों के लिए घटा दिया गया है। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के अंदरूनी सूत्रों का कहा है कि यात्रा पहले से तय कार्यक्रम से कम से कम एक सप्ताह पहले ही खत्म हो जाएगी। सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यात्रा पश्चिम यूपी के कई जिलों को छोड़ते हुए लखनऊ से अलीगढ़ और फिर आगरा जाएगी। इसके बाद यह मध्य प्रदेश का रुख करेगी।
RLD के गढ़ छोड़ेगी कांग्रेस
खास बात है कि विपक्षी गठबंधन INDIA के साथी राष्ट्रीय लोक दल यानी जयंत चौधरी की RLD की पश्चिम यूपी में खासी मौजूदगी है। वहीं, खबरें हैं कि रालोद अब नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) का हिस्सा बन सकती है। फिलहाल, इसे लेकर आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। इससे पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी विपक्षी गठबंधन का साथ छोड़कर NDA में जा चुके हैं।
हालांकि, रिपोर्ट में कांग्रेस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि यूपी में यात्रा को घटाने की वजह रालोद से जुड़े सियासी घटनाक्रम नहीं हैं। एक नेता ने कहा, ‘हम यात्रा को धीमा करना चाहते हैं, ताकि राहु गांधी को रास्ते में समूहों से बातचीत करने का मौका मिले।’ इसके अलावा कहा जा रहा है कि अब तक यात्रा में शामिल नहीं हुईं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी यूपी चरण के दौरान यात्रा में शामिल हो सकती हैं। फिलहाल, इसे लेकर भी आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है।
पहले क्या था प्लान
इससे पहले राहुल की यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीट वाराणसी के साथ-साथ रायबरेली, अमेठी, इलाहाबाद, फूलपुर और लखनऊ से गुजरने वाली थी। तय रास्ते में चंदौली, वाराणसी, जौनपुर, इलाहाबाद, भदौही, प्रतापगढ़, अमेठी, रायबरेली, लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बरेली, मुरादाबाद, रामपुर, संबल, अमरोहा, अलीगढ़, बदायूं, बुलंदशहर और आगरा शामिल थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved