मुंबई । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) ने पीएम मोदी के नारे ‘एक हैं तो सेफ हैं’ (PM Modi’s slogan ‘If there is one then they are safe’) को नए ढंग से परिभाषित किया (Defined in a New Way) । राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर वार किया और उसके ‘एक हैं तो सेफ हैं’ नारे का मतलब समझाया। इस दौरान राहुल ने तिजोरी (बॉक्स) से ‘एक हैं तो सेफ हैं’ का पोस्टर निकाला ।
इसके अलावा राहुल ने उस बॉक्स से गौतम अडाणी और पीएम मोदी की भी फोटो निकाली और उसे एकसाथ दिखाई। कांग्रेस नेता ने धारावी की भी तस्वीर दिखाई। इस दौरान राहुल ने कहा कि पीएम मोदी का स्लोगन है : एक हैं तो सेफ हैं। सवाल है- एक कौन हैं, सेफ कौन हैं और सेफ किसका है ? इसका जवाब है- एक नरेंद्र मोदी, अडानी, अमित शाह हैं और सेफ अडानी हैं, वहीं इसमें नुकसान महाराष्ट्र की जनता का है, धारावी की जनता का है । धारावी का भविष्य सेफ नहीं है। एक के लिए धारावी को खत्म किया जा रहा है. धारावी की जनीन छीनी जा रही है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा, “महाराष्ट्र का चुनाव विचारधाराओं का चुनाव है और 1-2 अरबपतियों और गरीबों के बीच का चुनाव है। अरबपति चाहते हैं कि मुंबई की जमीन उनके हाथ में जाए। अनुमान है कि 1 लाख करोड़ रुपये 1 अरबपति को दिए जाएंगे। हमारी सोच है कि महाराष्ट्र के किसानों, गरीबों, बेरोजगारों, युवाओं को मदद की जरूरत है… हम हर महिला के बैंक खाते में 3,000 रुपये जमा करेंगे, महिलाओं के लिए मुफ्त बस यात्रा होगी, किसानों का 3 लाख रुपये तक का कर्ज माफ किया जाएगा, सोयाबीन के लिए 7,000 रुपये प्रति क्विंटल… जाति जनगणना जो हम तेलंगाना, कर्नाटक में करवा रहे हैं, हम इसे महाराष्ट्र में भी करवाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved