img-fluid

कांग्रेस सांसद मनोज राम ने लोकसभा में हुए हमले की सुनाई आपबीती, बोले- मुझे दलित समझकर मारा, ड्राइवर को किया अधमरा

February 12, 2025

पटना । बिहार (Bihar) के सासाराम (Sasaram) से कांग्रेस सांसद मनोज राम (Congress MP Manoj Ram) ने लोकसभा (Lok Sabha) में पिछले दिनों अपने ऊपर हुए हमले (Attack) का बात बताई। सांसद ने आरोप लगाया कि उन्हें दलित और गरीब समझकर मारा गया। प्रशासन के लोग सामने खड़े हुए मूकदर्शक बने रहे। उन्होंने अपने भतीजे और रिश्तेदार को जबरन जेल में डालने का भी आरोप लगाया। बता दें कि कैमूर जिले के कुदरा में आपसी विवाद में हमला कर सांसद मनोज राम का सिर फोड़ दिया गया था। उनके ड्राइवर और रिश्तेदारों की भी पिटाई की गई।

कांग्रेस सांसद मनोज राम ने संसद के बजट सत्र में यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि 30 जनवरी को वे सदन में आने के लिए निकले थे। रास्ते में पैक्स चुनाव में विजयी सुनील कुमार का जुलूस निकाला जा रहा था। सांसद ने बताया कि वहां पर मेरा स्कूल भी है। मेरे ड्राइवर ने स्कूल का हवाला देते हुए हल्ला कम करने की बात कही। इस पर वे भड़क गए और मारपीट कर दो ड्राइवरों को अधमरा कर दिया।


सांसद ने कहा कि फिर उनके दो भाइयों ने आकर हाथ जोड़कर मामला शांत करने को कहा। थोड़ी देर बाद गांव से कुछ अपराधी तलवार और बंदूक लेकर आ गए। उन्होंने मेरे स्कूल पर हमला कर दिया। मनोज राम ने बताया कि जब वह समझाइश करने गए तो उन्हें भी पत्थर से मारा गया। दलित होने की वजह से उनपर हमला किया गया।

बता दें कि इस हमले में सांसद मनोज राम बुरी तरह घायल हो गए थे। उनके सिर पर चोट लगी थी। उन्हें इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल ले जाया गया। वहां से पटना रेफर कर दिया गया था।

Share:

स्पिन के भरोसे चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उतरेंगी टीम इंडिया, ये 5 फिरकी टीम में शामिल

Wed Feb 12 , 2025
नई दिल्ली । मानो या ना मानो, लेकिन एक बात तो अब जग जाहिर हो गई है कि जसप्रीत बुमराह(Jasprit Bumrah) के चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (champions trophy 2025)के लिए ना होने से भारतीय टीम(Indian Team) की गेंदबाजी कमजोर (Weak bowling)हो गई है। खास तौर पर तेज गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आ रही है। यही कारण […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved