img-fluid

दिल्ली के अस्पताल में कांग्रेस सांसद जोतिमणि भर्ती

June 18, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद (Congress MP) जोतिमणि (Jotimani) को सुबह करीब 7 बजे दिल्ली के अस्पताल में (In Delhi Hospital) भर्ती कराया गया है (Admitted) । बीते तीन दिनों से उनकी तबियत ठीक नहीं थी, शनिवार सुबह तेज बुखार व शरीर में दर्द होने के कारण दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में उन्हें भर्ती किया गया है फिलहाल वह डॉक्टरों की निगरानी में हैं।


इससे पहले शुक्रवार देर रात भी उनकी तबियत बिगड़ी, जिसके बाद उन्होंने अपनी पार्टी के वरिष्ठ नेता अधिरंजन चौधरी को फोन भी किया था, अधिरंजन चौधरी अपनी पत्नी संग उनके घर पहुंचे थे, जहां उन्हें दवाई दी गई। हालंकी शनिवार सुबह सांसद के घर से अधिरंजन चौधरी को कर उनकी तबियत के बारे में सूचित किया गया, आनन फानन में उनके लिए एम्बुलेंस मंगवाई गई और अस्पताल लेकर पहुंचा गया, फिलहाल वह अभी डॉक्टरों की निगरानी में हैं और उनके साथ अधिरंजन चौधरी की पत्नी भी मौजूद हैं।

बीते तीन दिनों से डॉक्टरों के संपर्क में थी। शरीर में गंभीर दर्द और बुखार के कारण वह परेशान थीं। हालांकि इससे वह चर्चा में तब आईं जब दिल्ली पुलिस को लेकर उन्होंने एक वीडियो बनाकर दुर्व्यवहार और मारपीट करने का करने का आरोप लगाया था।

अगले ही दिन कांग्रेस नेता शशि थरूर ने उनके इस वीडियो पर कहा, “यह किसी भी लोकतंत्र में अपमानजनक है। इस तरह से एक महिला प्रदर्शनकारी के साथ व्यवहार करना शालीनता के हर भारतीय मानक का उल्लंघन करता है। साथ ही लोकसभा सांसद के साथ ऐसा करना निम्न स्तर का है, मैं दिल्ली पुलिस के आचरण की निंदा करता हूं और जवाबदेही की मांग करता हूं। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला इस मामले में कार्रवाई करें।”

नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से लगातार तीन दिन प्रवर्तन निदेशालय ने पूछताछ की। इस दौरान कांग्रेस ने ईडी की पूछताछ के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जमकर प्रदर्शन किया, जहां कई नेताओं को हिरासत में लिया गया था।

Share:

शहडोल में बारातियों से भरा वाहन पलटा, 5 की मौत, 30 से अधिक घायल

Sat Jun 18 , 2022
शहड़ोल। शहडोल जिला मुख्यालय (Shahdol District Headquarters) से तकरीबन 80 किलोमीटर दूर व्यौहारी थाना क्षेत्र के ग्राम टिहकी में शुक्रवा रात बारातियों से भरा एक पिकअप वाहन अनियंत्रित (pickup vehicle uncontrolled) होकर पलट गया। इस हादसे में वाहन में सवार 5 बारातियों की मौत हो गई है, जबकि 30 से अधिक घायल हो गए। सूचना […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved