img-fluid

दिल्ली हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश के आवास पर भारी मात्रा में नकदी मिलने का मामला राज्यसभा में उठाया कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने

  • March 21, 2025


    नई दिल्ली । कांग्रेस सांसद जयराम रमेश (Congress MP Jairam Ramesh) ने दिल्ली हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश के आवास पर (At the residence of a Delhi High Court Judge ) भारी मात्रा में नकदी मिलने (Finding huge amount of Cash) का मामला राज्यसभा में उठाया (Raised the issue in Rajya Sabha) । दिल्ली में न्यायाधीश के आवास पर बड़ी मात्रा में नकदी मिलने की बात कहते हुए उन्होंने न्यायिक जवाबदेही की बात कही।

    जयराम रमेश ने सभापति जगदीप धनखड़ से अनुरोध किया कि वे इस विषय पर कुछ टिप्पणी करें। रमेश ने सभापति को इलाहाबाद हाई कोर्ट के एक न्यायाधीश के खिलाफ महाभियोग से जुड़े नोटिस की भी याद दिलाई। दिल्ली में जज के आवास से नकदी मिलने के मामले पर सभापति जगदीप धनखड़ ने कहा कि यदि यह किसी राजनेता के साथ होता है, तो वह तुरंत निशाने पर आ जाता है। ऐसे ही किसी नौकरशाह या उद्योगपति के मामले में भी तत्काल प्रतिक्रिया दी जाती है। इसलिए, एक ऐसी प्रणालीगत प्रतिक्रिया आवश्यक है, जो पारदर्शी, जवाबदेह और प्रभावी हो। मुझे विश्वास है कि इस दिशा में कदम उठाए जाएंगे। मैं सदन के नेता और विपक्ष के नेता से संपर्क करूंगा और सत्र के दौरान उनकी सहमति से किसी संरचित चर्चा के लिए एक तंत्र खोजूंगा।

    सभापति ने कहा, “यदि इस समस्या का समाधान पहले कर लिया गया होता, तो शायद हमें इस प्रकार के मुद्दों का सामना नहीं करना पड़ता। नेता सदन यहां उपस्थित नहीं हैं। आप सभी को स्मरण होगा कि यदि वह तंत्र, जिसे इस सदन द्वारा लगभग सर्वसम्मति से पारित किया गया था, राज्यसभा में केवल एक अनुपस्थित सदस्य को छोड़कर कोई असहमति नहीं थी। सभी राजनीतिक दल सरकार की इस पहल में एकजुट हुए थे। मैं यह जानना चाहता हूं कि उस ऐतिहासिक विधेयक की वर्तमान स्थिति क्या है, जिसे भारतीय संसद ने पारित किया, 16 राज्यों की विधानसभाओं द्वारा अनुमोदित किया गया और माननीय राष्ट्रपति द्वारा अनुच्छेद 111 के तहत हस्ताक्षरित किया गया।”

    सभापति ने कहा, “उस ऐतिहासिक कानून ने, जिसे इस संसद द्वारा अभूतपूर्व सर्वसम्मति से समर्थन मिला, जो इस देश के संसदीय इतिहास में अनसुना था, इस समस्या को बहुत गंभीरता से लिया। यदि उस समस्या का समाधान पहले कर लिया गया होता, तो शायद हमें इस प्रकार के मुद्दों का सामना नहीं करना पड़ता। मुझे इस बात की चिंता है कि यह घटना घटित हुई और तुरंत सामने नहीं आई।” उन्होंने कहा, “सौभाग्य से, हमारा सदन इस मामले में विशेष रूप से सक्षम है। सदन के नेता सत्तारूढ़ राजनीतिक दल के अध्यक्ष भी हैं और विपक्ष के नेता मुख्य विपक्षी दल के अध्यक्ष भी हैं। इन दो विशिष्ट व्यक्तियों की उपस्थिति के साथ, मुझे विश्वास है कि उनकी और अन्य सदस्यों की सलाह उपयोगी होगी। मैं इस पर चर्चा करूंगा। हमें एक संरचित चर्चा करनी होगी, जो अब तक नहीं हुई है।”

    Share:

    पंजाब विधानसभा में कांग्रेस ने राज्यपाल के अभिभाषण का किया बहिष्कार

    Fri Mar 21 , 2025
    चंडीगढ़ । पंजाब विधानसभा में (In Punjab Assembly) राज्यपाल के अभिभाषण (Governor’s Address) का कांग्रेस ने बहिष्कार किया (Congress Boycotted) । नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस ने “जय जवान और जय किसान” के मुद्दे पर यह कदम उठाया है। प्रताप बाजवा ने एक कर्नल और उसके बेटे की पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved