कर्नाटक। कांग्रेस के विधायक रविकुमार गौड़ा गणिगा (Ravikumar Gowda Ganiga) ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पर कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने बेंगलुरु में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने के लिए उनकी सरकार के निमंत्रण को ठुकरा दिया। अब उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। कांग्रेस एमएलए (MLA) ने कहा, ‘रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरुआत की। मगर, उन्होंने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरा घर हैदराबाद में है। मुझे नहीं पता कि कर्नाटक कहां है और मेरे पास समय नहीं है। मैं नहीं आ सकती।’
भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक को दी चुनौती
राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हर एक नागरिक के पास अधिकार हैं जिसमें अभिनेत्री भी शामिल है। कांग्रेस के गुंडे विधायक को कानून और नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। अगर उन्हें संविधान का सबक सीखना है, तो मैं इस गुंडे को मुफ्त में सिखाने के लिए तैयार हूं। कभी भी, कहीं भी। मुझे बुलाओ!’ मालूम हो कि बीते दिनों रश्मिका मंदाना के एक बयान को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं हैदराबाद से हूं और मैं अकेले आई हूं। आज मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी के परिवार का हिस्सा बन गई हूं।’ इस पर कई प्रो-कन्नड़ समूहों ने आपत्ति जताई। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक अभियान शुरू किया। उनका कहना था कि कन्नड़ सिनेमा में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बावजूद वह अब ऐसे बयान दे रही हैं, यह भाषा का अपमान है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved