img-fluid

रश्मिका मंदाना को ‘सबक सिखाएंगे’ कांग्रेस विधायक, भाजपा बोली…

  • March 04, 2025

    कर्नाटक। कांग्रेस के विधायक रविकुमार गौड़ा गणिगा (Ravikumar Gowda Ganiga) ने एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) पर कन्नड़ भाषा का अपमान करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि अभिनेत्री ने बेंगलुरु में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने के लिए उनकी सरकार के निमंत्रण को ठुकरा दिया। अब उन्हें सबक सिखाया जाना चाहिए। कांग्रेस एमएलए (MLA) ने कहा, ‘रश्मिका मंदाना ने कन्नड़ फिल्म किरिक पार्टी से अपने करियर की शुरुआत की। मगर, उन्होंने पिछले साल अंतर्राष्ट्रीय फिल्म समारोह में शामिल होने से इनकार कर दिया था। एक्ट्रेस ने कहा कि मेरा घर हैदराबाद में है। मुझे नहीं पता कि कर्नाटक कहां है और मेरे पास समय नहीं है। मैं नहीं आ सकती।’



    कांग्रेस विधायक रविकुमार गौड़ा ने आगे कहा, ‘हमारे एक विधायक मित्र रश्मिका को आमंत्रित करने के लिए 10-12 बार उनके घर गए। लेकिन, उन्होंने मना कर दिया। अभिनेत्री ने कन्नड़ को नजरअंदाज कर दिया, इसके बावजूद कि इसी इंडस्ट्री में पली और बढ़ीं। क्या हमें उन्हें सबक नहीं सिखाना चाहिए?’ कांग्रेस नेता के बयान पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आई है। बीजेपी लीडर राजीव चंद्रशेखर ने एक्स पर लिखा, ‘आप राहुल कांग्रेसी को गुंडागर्दी से अलग नहीं कर सकते। संविधान लहराने वाली राहुल गांधी की पार्टी के इस घमंडी कर्नाटक विधायक को एक एक्ट्रेस को सबक सिखाना है। मैं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया को संविधान पढ़ने की सलाह देता हूं।’

    भाजपा नेता ने कांग्रेस विधायक को दी चुनौती
    राजीव चंद्रशेखर ने कहा कि हर एक नागरिक के पास अधिकार हैं जिसमें अभिनेत्री भी शामिल है। कांग्रेस के गुंडे विधायक को कानून और नागरिकों के अधिकारों का सम्मान करना चाहिए। अगर उन्हें संविधान का सबक सीखना है, तो मैं इस गुंडे को मुफ्त में सिखाने के लिए तैयार हूं। कभी भी, कहीं भी। मुझे बुलाओ!’ मालूम हो कि बीते दिनों रश्मिका मंदाना के एक बयान को लेकर विवाद हो गया था। उन्होंने कहा था, ‘मैं हैदराबाद से हूं और मैं अकेले आई हूं। आज मुझे उम्मीद है कि मैं आप सभी के परिवार का हिस्सा बन गई हूं।’ इस पर कई प्रो-कन्नड़ समूहों ने आपत्ति जताई। उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ एक अभियान शुरू किया। उनका कहना था कि कन्नड़ सिनेमा में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने के बावजूद वह अब ऐसे बयान दे रही हैं, यह भाषा का अपमान है।

    Share:

    'यह आदमी चाहता ही नहीं कि शांति हो', जेलेंस्की पर फिर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

    Tue Mar 4 , 2025
    नई दिल्ली । अमेरिका के राष्ट्रपति(US President) डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump)ने यूक्रेन के राष्ट्रपति(President of Ukraine) वोलोदिमीर जेलेंस्की(Volodymyr Zelensky) पर एक बार फिर निशाना साधा(hit the target) है। उन्होंने यूक्रेनी नेता के इस बयान के लिए आलोचना की कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध का अंत अब भी बहुत दूर है। ट्रंप ने अपने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved