इंदौर (indore)। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Elections) होने में कुछ ही समय बचा है ऐसे में नेता एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। कांग्रेस छोड़ भाजपा (BJP) का दामन थामने वाले विधायकों (NLA) को लेकर कांग्रेस को आज भी याद आ रही है। ऐसे में देपालपुर से विधायक विशाल पटेल (Vishal Patel) ने कांग्रेस (Congress) छोड़ बीजेपी ज्वाइन करने वाले नेताओं पर जमकर भड़ास निकाली।
कांग्रेस विधायक विशाल पटेल ने कहा कि हमारी पार्टी में जो नासूर थे वे सभी आज बीजेपी (BJP) में शामिल हो चुके हैं। वे नासूर बीजेपी में गए और वहां जाकर भी उन्होंने अपना नासूरपन जारी रखा यही वजह है कि बीजेपी के अच्छे लोग अब उसे छोड़कर हमारे साथ आ रहे हैं। विशाल पटेल ने इंदौर में एक प्रदर्शन के दौरान यह बात कही।
भगोड़ों की कांग्रेस में नहीं जगह- बीजेपी
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में जाने वाले विधायकों के लिए विशाल पटेल ने कहा कि ”उन भगोड़ों की यहां कांग्रेस पार्टी में अब जरूरत नहीं है। कांग्रेस में आज भी वे लोग आ रहे हैं जो वहां पीड़ित हैं. और वहां गए नासूरों से परेशान होकर यहां आ रहे हैं.” आपको बता दें कि सिंधिया के साथ 22 विधायक भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए थे।
इन विधायकों ने थामा था बीजेपी का दामन
कांग्रेस छोड़ने वाले विधायकों में प्रदुम्न सिंह तोमर, रघुराज कंसाना, कमलेश जाटव, रक्षा संत्राव, भांडेर, जजपाल सिंह जज्जी, इमरती देवी, प्रभुराम चौधरी, तुलसी सिलावट, सुरेश धाकड़, महेंद्र सिंह सिसोदिया, ओपी एस भदौरिया, रणवीर जाटव, गिरराज दंडोतिया, जसवंत जाटव, गोविंद राजपूत, हरदीप डंग, मुन्ना लाल गोयल, ब्रिजेंद्र यादव, मोहन सिंह राठौड़, बिसाहू लाल सिंह, ऐदल सिंह कसाना, और मनोज चौधरी शामिल थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved