पटना: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक शकील अहमद खान के बेटे अयान ने पटना में सरकारी आवास में आत्महत्या कर ली है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. सचिवालय डीएसपी ने आत्महत्या की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच जारी है और घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शकील के बेटे अयान की उम्र 18 साल थी.
जानकारी के मुताबिक, शकील के सरकारी आवास पर FSL की टीम भी पहुंच गई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हाल ही में शकील अहमद ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर अपने बेटे को मंच पर राहुल से मिलवाया था. बेटे ने राहुल गांधी को कुछ दस्तावेज सौंपे थे.
शकील अहमद खान कटिहार जिले के कदवा विधानसभा सीट से विधायक हैं और कांग्रेस विधायक दल के नेता हैं. शकील अहमद खान बिहार कांग्रेस के कद्दावर नेता माने जाते हैं. उनकी छवि बेहद साफ सुथरी रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved