• img-fluid

    कांग्रेस MLA बोले- किसानों को मुआवजा नहीं मिला तो हम CM शिवराज की वो हालत करेंगे, जो उन्होंने कभी…

  • September 06, 2023

    डेस्क। आगर-मालवा (Agar-Malwa) से कांग्रेस विधायक विपिन वानखेड़े (Vipin Wankhede) के विवादित बोल सामने आए हैं। किसानों के साथ प्रदर्शन के दौरान विपिन वानखेड़े ने कहा, अगर किसानों को सूखे का मुआवजा (Drought compensation to farmers) नहीं मिला तो हम सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh) की वो हालत करेंगे, जो उन्होंने कभी सोचा नहीं होगा। पांच जिलों की पुलिस बुला लेना। साथ ही उन्होंने कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा को जिले में घुसने नही देंने की भी धमकी भी दे डाली।


    बता दें कि इस समय क्षेत्र में बारिश न होने के कारण किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें हैं और बारिश की लंबी खेंच से किसानों की फसलों पर तबाही की चिंता है। यदि समय रहते बारिश नहीं हुई तो निश्चित ही किसानों की फसलें खराब हो जाएंगी। इसको लेकर मंगलवार को कांग्रेस के बैनर तले सैकड़ों की संख्या में किसान कलेक्टर कार्यालय पंहुचे और ज्ञापन के जरिए मांग की गई की फसलों का सर्वे कराया जाए, ताकि खराब होने की स्थिति में उचित मुआवजा मिल सके। इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।

    Share:

    पाक में हिंदू व्यापारियों के अपहरण के विरोध में सिंध में कारोबार बंद

    Wed Sep 6 , 2023
    इस्लामाबाद (islamabad)। पाकिस्‍तान में हिंदू व्यापारियों (Hindu merchants in Pakistan) और उनके परिवार के सदस्यों के अपहरण के बढ़ते मामलों (increasing cases of kidnapping) के विरोध में सिंध प्रांत के शिकारपुर और काशमोर जिलों में कारोबार पूरी तरह बंद रहा। मुस्लिम व्यापारियों ने भी अपने हिंदू समकक्षों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए बंद मनाया। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved