पणजी। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) को एक बार फिर जोर का झटका लगा है, क्योंकि गोवा विधानसभा चुनाव (Goa assembly elections) से पहले पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष अलेक्सो रेजिनाल्डो लोरेंको (alexo reginaldo lorenko) ने गत दिवस अपना इस्तीफा दे दिया, जिससे 40 विधानसभा सीटों में पार्टी की संख्या घटकर दो रह गई।
बता दें कि हाल ही में गोवा कांग्रेस के दो अन्य नेताओं ने भी विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। जिसके बाद से ही अटकलें लग रही थीं कि कुछ विधायक और कांग्रेस का दामन छोड़ सकते हैं और यही हुआ। अब खबर है प्रदेश कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष एलेक्सो रेजिनाल्डो लॉरेंसो (Aleixo Reginaldo Lourenco) तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो सकते हैं। इससे पहले भी फलेरियो ने भी कांग्रेस छोड़ टीएमसी शामिल हुए थे, हालांकि राजनीति में कुछ कहा नहीं जा सकता है कौन कब कहा चला जाए।