रतलाम: मध्यप्रदेश के रतलाम में किसानों में वितरण के लिए आई यूरिया की खेप लूटने का मामला सामने आया है. आरोप है कि अलाट विधानसभा से कांग्रेस के विधायक मनोज चावला ने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है. इस वारदात के बाद हंगामा होने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने विधायक व उनके साथियों के खिलाफ लूट, सरकारी कर्मचारी के साथ दुर्व्यवहार समेत अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया है. पुलिस वारदात में शामिल विधायक के साथियों की भी पहचान करने का प्रयास कर रही है.
रतलाम के पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने बताया कि यह वारदात गुरुवार शाम का है. इस संबंध में अलाट के विधायक मनोज चावला और कांग्रेस के नेता योगेंद्र सिंह जादौन समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि किसानों और खाद वितरण केंद्र पर तैनात कर्मचारियों ने अपनी शिकायत में बताया कि विधायक अपने साथियों के साथ आए और वितरण के लिए आई यूरिया की पूरी खेप उठा ले गए. कर्मचारियों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो आरोपी विधायक ने उनके साथ भी दुर्व्यवहार किया. उन्होंने बताया कि इस शिकायत के आधार पर केस दर्ज करने के बाद वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है.
जिला कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि जिले में यूरिया की कोई कमी नहीं है. किसानों की जरूरत के हिसाब से जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है. सभी वितरण केंद्रों पर यूरिया का वितरण भी बड़े आराम से हो रहा है. सभी किसानों को उनकी जरूरत के हिसाब से यूरिया दिया जा रहा है. उधर, किसानों ने कहा कि वह वितरण केंद्रों पर यूरिया के लिए घंटों इंतजार किए. इसके बाद भी उन्हें यूरिया नहीं मिली तो हंगामा और प्रदर्शन किया. किसानों का आरोप है कि वितरण केंद्र पर बैठे कर्मचारियों ने यह कहते हुए यूरिया देने से मना कर दिया कि आज के लिए आवंटित मात्रा का वितरण हो चुका है.
विधायक मनोज चावला ने कहा कि वितरण केंद्र के कर्मचारियों की मनमानी के विरोध में यह घटना हुई है. उन्होंने बताया कि उन्होंने पहुंच कर वेयर हाउस का शटर खुलवा दिया और वहां मौजूद किसानों को यूरिया वितरित करा दिया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें विधायक एक्शन में नजर आ रहे हैं. इसके जवाब में विधायक ने भी एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह तो किसानों की लड़ाई लड़ रहे हैं. इसमें उनका व्यक्तिगत इंटेशन नहीं है. उन्होंने कहा कि डीएम और एसपी ने उनके खिलाफ फर्जी एफआईआर दर्ज कराया है. इसी घटना के बाद कांग्रेस के नेताओं ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया. इसमें पूर्व मंत्री जीतू पटवारी, पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और कांग्रेस विधायक कुनाल चौधरी आदि शामिल रहे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved