• img-fluid

    कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी बजट सत्र से निलंबित, कमलनाथ बोले- अलोकतांत्रिक

  • March 02, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्थित विधानसभा में बजट सत्र का आज चौथा दिन है. जहां आज सदन में कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को विधानसभा के बजट सत्र से निलंबित किया गया है. दरअसल, गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा की मांग पर पटवारी का निलंबन किया गया है. वहीं, पटवारी पर आरोप है कि वे अक्सर सदन में गलतबयानी करते रहते हैं. इससे पहले सदन में जमकर हंगामा हुआ. ऐसे में विधानसभा की कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है.

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को निलंबित करने का प्रस्ताव संसदीय कार्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने रखा था. जहां उन्होंने स्पीकर के आते ही कहा कि सदन को हम मंदिर कहते हैं. ऐसे में इस सदन की मर्यादा को खरोंचने की कोशिशें हो रही हैं. हालांकि, जीतू पटवारी पहले भी ऐसा करते रहे हैं. फिलहाल, ये मामला विशेषाधिकार समिति के पास विचाराधीन है.

    वहीं, मध्य प्रदेश सरकार में गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा का कहना है किमैं सदन में प्रस्ताव रखता हूं कि बाकी के सत्र के लिए जीतू पटवारी को निलंबित किया जाए. इसके बाद स्पीकर ने उन्हें सस्पेंड कर दिया. वहीं, स्पीकर द्वारा कार्रवाई होने के बाद जीतू पटवारी ने कहा कि मेरी बात सुनी जाए. इस पर नरोत्तम ने कहा कि निलंबित सदस्य भाषण नहीं दे सकता. इस हंगामे के बाद से सदन की कार्यवाही को शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.


    इस दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कहा कि कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी को बजट सत्र से सस्पेंड करने की कार्यवाही का विरोध दर्ज किया. उन्होंने कहा कि जीतू पटवारी को सस्पेंड करना अलोकतांत्रिक कदम है. इसमें विधानसभा अध्यक्ष को निलंबन पर दुबारा से पुनर्विचार करना चाहिए. पूर्व सीएम ने कहा कि एकतरफा निलंबन की कार्रवाई विधानसभा की उच्च परंपराओं के अनुकूल नहीं है.

    बता दें कि आज मध्य प्रदेश विधानसभा में बजट सत्र का चौथा दिन था. जहां आज सदन में बुधवार को वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान विधायकों को दिए गए टैबलेट का मुद्दे पर हंगामा चला. जिस पर विपक्षी पार्टी से कांग्रेस विधायकों ने आरोप लगाया कि जो टैबलेट दिए गए हैं, वे चीन में असेंबल्ड हुए हैं, जिनसे डाटा चोरी होने का खतरा है.

    इस दौरान सदन में नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने कहा कि जिस चीन ने साल 2020 में गलवान में हमारे सैनिकों की हत्या की, उसी चीन में असेंबल किए गए टैबलेट विधायकों को देने का मैं जमकर विरोध करता हूं, इससे हमारा डाटा चोरी होने का खतरा हो सकता है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि राष्ट्रवाद की बातें करना बीजेपी का दोहरा चरित्र है.

    Share:

    हेखानी जाखलू बनीं नागालैंड की पहली महिला विधायक

    Thu Mar 2 , 2023
    दीमापुर । नागालैंड के दीमापुर-तृतीय (Dimapur-III of Nagaland) से नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (Nationalist Democratic Progressive Party) की उम्मीदवार (Candidate) हेखानी जाखलू (Hekhani Jakhalu) राज्य की पहली महिला विधायक बनी हैं (Became First Woman MLA of the State) । उन्होंने अपने निकटतम उम्मीदवार लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के एज़ेटो ज़िमोमी को 1536 मतों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved