• img-fluid

    कांग्रेस विधायक चौधरी सुजीत सिंह भी कोरोना संक्रमित

  • September 19, 2020

    छिंदवाड़ा । मध्य प्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अब तो मंत्री-विधायक भी इसकी चपेट में आने से नहीं बच पा रहे हैं। छिंदवाड़ा जिले की चौरई विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक चौधरी सुजीत सिंह भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। शनिवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसकी जानकारी उन्होंने स्वयं सोशल मीडिया के माध्यम से दी है।
    चौधरी सुजीत सिंह ने ट्वीट किया है कि उन्होंने तबियत खराब होने के बाद अपनी कोरोना जांच कराई थी। शनिवार सुबह उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वे पिछले चार दिन से घरेलू एकांतवांस में हैं। उन्होंने अपील की है कि पिछले दिनों जो भी उनके सम्पर्क में आए हों, वे सावधानी बरतते हुए कोरोना टेस्ट करवा लें।
    उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत उनकी सरकार के नौ मंत्री, भाजपा-कांग्रेस के 15 से अधिक विधायक और दोनों पार्टियों के पदाधिकारी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।

    Share:

    सागर में 76, उज्जैन में 52 और दमोह में मिले कोरोना के 57 नये मरीज

    Sat Sep 19 , 2020
    भोपाल/सागर/उज्जैन । मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। प्रदेश के तीन जिलों में कोरोना के 185 नये संक्रमित मिले हैं। इनमें सागर में 76, उज्जैन में 52 और दमोह के 57 नये मरीज शामिल हैं। सीएमएचओ कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, सागर स्थित बुंदेलखंड मेडिकल कालेज द्वारा शुक्रवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved