img-fluid

कांग्रेस विधायक ने Kangana Ranaut को कहा ‘नाचने गाने वाली’, मिला ये करारा जवाब

February 20, 2021

भोपाल। सोशल मीडिया क्वीन और बॉलीवुड (Bollywod) एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बैतूल (Betul) की मुलताई विधानसभा से कांग्रेस MLA सुखदेव (Sukhdev) पांसे पर पलटवार किया है। पांसे ने उन्हें ‘नाचने-गाने’ वाली कहा था। इसके जवाब में कंगना ने ट्वीट किया – ये जो कोई भी मूर्ख है, नहीं जानता है कि मैं दीपिका (Dipika), कैटरीना (Ketrina) या आलिया भट्ट नहीं हूं। मैं अकेली हूं, जिसने आइटम नंबर करने से मना कर दिया था। मैंने बड़े हीरो (खान/कुमार) के साथ फिल्म (Film) करने से मना कर दिया था। इसकी वजह से पूरा ‘बालिवूडिया गैंग’ मर्द-औरतें मेरे खिलाफ हो गई हैं। मैं एक राजपूत महिला, जो कमर नहीं हिलाती हूं, हड्डियां तोड़ती हूं।

कांग्रेस MLA सुखदेव पांसे ने एक्ट्रेस कंगना रनौत के लिए हाल ही में आपत्तिजनक शब्द इस्तेमाल किए हैं। उन्होंने कलेक्टर के सामने एक्ट्रेस कंगना को नाचने-गाने वाली कह दिया था। दरअसल पिछले दिनों सारनी में कांग्रेस कार्यकर्ता कंगना रनौत की अपकमिंग फिल्म धाकड़ की शूटिंग रोकने पहुंचे थे। इसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा था।

इस लाठीचार्ज में और कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ आपराधिक प्रकरण भी दर्ज किए गए हैं। इसी घटना का विरोध करने कांग्रेस रैली निकालकर कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंची थी। ज्ञापन देने के दौरान ही पांसे ने कलेक्टर से अपनी बात कहते हुए कंगना को नाचने गाने वाली कह दिया। पांसे ने कलेक्टर से कहा कि पुलिस को कंगना की कठपुतली नहीं बनना चाहिए, क्योंकि, सरकारें आती-जाती रहती हैं।

Share:

कांग्रेस के बंद को नहीं मिली तवज्जो, तेल की आग में कूदे कांग्रेसी

Sat Feb 20 , 2021
भोपाल में दुकानें बंद कराते पूर्व मंत्री शर्मा सहित कई कांग्रेसी हिरासत में शनिवार। हर दिन दिन बढ़ती पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) की कीमतों को लेकर जनता तो शांत है लेकिन आक्रांत हुए कांग्रेसियों ने आज मध्यप्रदेश में आधे दिन के बंद का अह्वान किया। इस दौरान सडक़ों पर तो कांग्रेसी नजर आए लेकिन बाजार चालू रहे। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved