• img-fluid

    कांग्रेस का संदेश, भाजपा ने फर्जी नाम बढ़ाए हैं इसलिए मतदाता सूची की बारीकी से जाँच करें

  • February 20, 2023

    उज्जैन। मतदाता सूची में फर्जी तरीके से जोड़े गए नामों को हटानेे के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कमलनाथ ने कांग्रेसियों से कहा है कि वे मतदाता सूची को बारीकी से जांचने का काम करें, साथ ही यह भी देखें कि इतनी बड़ी संख्या में फर्जी नाम मतदाता सूची में कैसे जुड़ गए? भोपाल में हुई बैठक के बाद कमलनाथ ने एक बयान जारी किया, जिसमें सभी जिलाध्यक्षों से कहा गया है कि चुनाव में अभी समय है और वे अपने पदाधिकारियों तथा कार्यकर्ताओं के माध्यम से मतदाता सूची जांचने का काम शुरू कर दें, ताकि पता लगाया जा सके कि सूची में फर्जी नाम तो नहीं है। विदित है कि उज्जैन जिले के मामले में उच्च न्यायालय द्वारा मतदाता सूचियों से जुड़े दस्तावेज याचिकाकर्ता को देने के निर्देश दिए हैं। एक ही जिले में साढ़े तीन लाख फर्जी मतदाता निकलना एक गंभीर समस्या हैं।


    कमलनाथ ने कहा कि इन्हें हटाया जाना ही ठीक नहीं है, बल्कि इतनी बड़ी संख्या में किस तरह से फर्जी नाम मतदाता सूची में शमिल कर लिए गए, यह जांच का विषय है। ये नाम फर्जी थे या नहीं, ये भी एक जांच का विषय है। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सूचियों का महत्व है और इस मामले में गंभीरता रखी जाना आवश्यक है। उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के सभी जिलों से इस तरह की शिकायतें आ रही हैं कि कांग्रेस समर्थक मतदाताओं के नाम जानबूझकर हटाए जा रहे हैं या उनके आवास से मतदातन केन्द्र दूर दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में कार्यकर्ता आपत्ति लें और लगातार मतदाता सूचियों का अवलोकन करें, ताकि चुनाव में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए।

    Share:

    तड़के 4 बजे से हो रहा है शिप्रा में सोमवती का स्नान

    Mon Feb 20 , 2023
    तीन दिन शहर में देश-विदेश के भक्तों की भीड़ रही -आज स्नान के लिए हजारों ग्रामीण आ गए उज्जैन। सोमवती अमावस्या के स्नान के लिए सुबह से ही घाटों पर ग्रामीण श्रद्धालु सोमवती अमावस्या स्नान के लिए पहुँच गए। एक दिन पहले चौदस पर भी श्रद्धालुओं की भीड़ सिद्धवट तथा घाट पर उमड़ी थी। इसके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved