भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा को लेकर कांग्रेस नेताओं की दिल्ली में होने वाली बैठक अब 29 मई को होगी। इस बैठक में मध्य प्रदेश की आगामी चुनाव की रणनीति पर चर्चा होगी। इससे पहले 24 मई और 26 मई को दो बार बैठक टल गई है। 26 मई को होने वाली बैठक के लिए कांग्रेस नेता दिल्ली पहुंच गए थे, लेकिन उनको गुरुवार शाम को बैठक स्थिगित होने की जानकारी नेताओं को दी गई। इसका कारण कर्नाटक में मंत्रिमंडल विस्तार बताया गया। अब बैठक के लिए नई तारीख घोषित की गई है। बैठक में पीसीसी चीफ कमलनाथ, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, कांतिलाल भूरिया, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह, अजय सिंह, अरुण यादव और विवेक तन्खा शामिल होंगे। बैठक को लेकर पीसीसी चीफ और कमलनाथ ने भोपाल में जिला प्रभारियों के साथ होने वाली बैठक रद्द कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved