img-fluid

कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, TMC के संपर्क में 3 मौजूदा और 3 पूर्व सांसद : सूत्र

July 10, 2022

नई दिल्ली। संसद के मॉनसून सत्र (Parliament Monsoon Session) की शुरुआत से पहले सूत्रों ने शनिवार को बताया कि कांग्रेस के तीन मौजूदा लोकसभा सदस्य और तीन पूर्व राज्यसभा सदस्य (Rajya Sabha member) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) नेतृत्व के संपर्क में हैं और वे ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) नीत पार्टी में शामिल हो सकते हैं.



सूत्रों ने बताया कि वे पिछले कुछ समय से टीएमसी नेतृत्व के संपर्क में हैं, हालांकि, पार्टी को अभी इस मामले में निर्णय लेना है. उन्होंने बताया कि एक सांसद उत्तर भारत और एक दक्षिण भारत से हैं.

राष्ट्रपति चुनाव(presidential election) को लेकर टीएमसी के करीबी सूत्रों ने कहा कि पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी को विश्वास है कि कुछ विपक्षी विधायक यशवंत सिन्हा के पक्ष में मतदान करेंगे और उन्हें (सिन्हा) राज्य की 294 सदस्यीय विधानसभा के 220 से अधिक विधायकों का समर्थन मिलेगा. सूत्रों ने बताया कि पार्टी को उम्मीद है कि राज्य के कुछ विपक्षी सांसद भी सिन्हा के पक्ष में मतदान कर सकते हैं.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल (West Bengal) के बाहर पार्टी का विस्तार करने के लिए टीएमसी ने मेघालय के पूर्व मुख्यमंत्री और पार्टी में हाल में शामिल होने वाले मुकुल संगमा, क्रिकेटर से राजनेता बने कीर्ति आजाद और बाबुल सुप्रियो को प्रवक्ता नियुक्त किया है. सूत्रों ने यह भी कहा कि कई विपक्षी दलों ने राष्ट्रपति चुनाव की तरह उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए भी एक संयुक्त उम्मीदवार की तलाश शुरू कर दी है.

Share:

नागालैंड के भाजपा अध्‍यक्ष ने छोटी आंखें होने के बताए फायदे, कहा गंदगी भी कम घुसती है

Sun Jul 10 , 2022
नई दिल्‍ली। नगालैंड (Nagaland) के मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्‍यक्ष (BJP) का इस समय सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में मंत्री अपनी छोटी आंखों के फायदे बताते हुए नजर आ रहे हैं। मंत्री का नाम तेमजेन इमना (temjen imna)  अलांग है। इस वीडियो को असम के मुख्यमंत्री हिमंत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved