भोपाल (Bhopal)। लोकसभा चुनाव (election Lok Sabha) से पहले कांग्रेस में बड़ी भगदड़ मचनी शुरू हो गई है। मध्य प्रदेश (MP) की राजनीति में कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य विवेक तन्खा को लेकर सूत्रों से जानकारी मिली है कि वो बीजेपी का दामन थाम सकते हैं. हालांकि, अभी तक इस संदर्भ में किसी भी प्रकार की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. बीते दिनों मुख्यमंत्री मोहन यादव दिल्ली दौरे पर आए थे, जहां उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात हुई थी. बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई थी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved