img-fluid

ग्वालियर-चंबल में कांग्रेस को फिर लग सकता है ‘भागीरथी’ झटका!

June 22, 2022

  • टिकट तय होने के बाद पार्टी छोड़ सकते हंैं कुछ प्रत्याशी
  • मुरैना और ग्वालियर जिलाध्यक्ष ने की इस्तीफे की पेशकश

भोपाल। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर सबसे ज्यादा खींचतान ग्वालियर-चंबल में मचा हुआ है। भाजपा में जहां महापौर प्रत्याशी को जिताने के लिए दिग्गज नेता कमरा बंद बैठक कर रहे हैं। वहीं कांग्रेस में भी टिकट को लेकर चल रही अंदरूनी खींचतान सड़क पर आ गई है। मामला भोपाल तक पहुंच गया है। कांग्रेस को शंका है कि 2014 के भिंड लोकसभा चुनाव में भागीरथ प्रसाद की तरह नामांकन वापस की तारीख बीतने के बाद कुछ प्रत्याशी पार्टी छोड़ सकते हैं। इसी बीच टिकट वितरण से नाराज होकर मुरैना जिलाध्यक्ष राकेश मावई ने इस्तीफा लिख दिया है और ग्वालियर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने पेशकश कर दी है। इसको लेकर राजधानी स्थित कांग्रेस मुख्यालय में इसको लेकर मंथन चला। हालांकि पार्टी ने टूट की संभावना को देखते हुए प्लान बी भी तैयार किया है।



खबर है कि कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार के दबाव में कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व ने वार्ड क्रमांक-21 व पांच के प्रत्याशी बदलने के संकेत दिए हैं, जिससे कांग्रेस में बवाल मच गया है। नाम वापसी का बुधवार को अंतिम दिन है। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष डा देवेंद्र शर्मा ने नेतृत्व को दो टूक जवाब दे दिया है कि मैं कोई उम्मीदवार नहीं बदलूंगा। ऊपर से नाम बदलने से पहले मेरा इस्तीफा ले लेना। जिले में इस्तीफों की झड़ी लग जाएगी। नाम वापसी से पहले कांग्रेस बड़े स्तर पर विद्रोह होने के हालात बन गए हैं। हाईकमान के संकेत से प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री सुनील शर्मा भी नाराज बताए जा रहे हैं। दूसरी तरफ विधायक सतीश सिकरवार का कहना है कि डा. देवेंद्र शर्मा कांग्रेस के अध्यक्ष होने के साथ-साथ मेरे चाचा भी हैं। उनका हर आदेश शिरोधार्य है। टिकिट बदलने के लिए मैंने कोई दबाव नहीं डाला है। डा देवेंद्र शर्मा ने महापौर उम्मीदवार के लिए शोभा सिकरवार के टिकिट का विरोध करते हुए इस्तीफे की धमकी दी थी।

ग्वालियर कांग्रेस में विवाद की वजह
प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष अशोक सिंह ने मंगलवार को डा देवेंद्र शर्मा को फोन कर बताया कि साहब(पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ) ने कहा कि वार्ड क्रमांक 21 का उम्मीदवार बदला जाना है। इसके अलावा वार्ड क्रमांक-पांच का उम्मीदवार बदले जाने पर विचार चल रहा है। हाईकमान से टिकिट बदलने के संकेत मिलने पर डा देवेंद्र शर्मा सहित अन्य नेता बिफर गए और कांग्रेस में विद्रोह के हालात बन गए। संकेत मिले हैं कि विधायक सतीश सिकरवार ने अपने वार्ड क्रमांक -21 से श्रीनिवास गुर्जर का टिकिट बदलवा कर अपने साझेदार को देने के लिए हाईकमान को राजी कर लिया है। वार्ड क्रमांक- 5 से पीसी शर्मा का टिकिट बदले जाने के संकेत मिले हैं।

गुर्जर समाज को टिकट नहीं मिलने से नाराज हैं मावई
दरअसल, मुरैना नगर निगम में गुर्जर समाज के नेताओं को टिकट नहीं मिलने से राकेश मावई नाराज है। उन्होंने इस्तीफे में लिखा है कि वे समाज के साथ न्याय नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में पद पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।

किसी का टिकिट बदला तो इस्तीफे तय
शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने पार्टी हाईकमान को बता दिया है कि बामुश्किल हालत सामान्य हुए हैं। पहली बार कांग्रेस नगरीय निकाय चुनाव में अच्छी स्थिति में नजर आ रही है, फिर टिकिट बदलकर नया विवाद क्यों पैदा किया जा रहा है। सभी लोगों ने चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। जैसे-तैसे रूठे लोगों को भी मनाकर पार्टी के लिए काम करने के लिए राजी किया जा रहा है। मैं अब किसी का टिकिट नहीं बदलूंगा। अगर ऊपर से किसी का टिकिट बदला जाता है तो पहला इस्तीफा मेरा होगा। उसके बाद और इस्तीफे होंगे।

Share:

मतदान से पहले मप्र में 'आप' को तगड़ा झटका

Wed Jun 22 , 2022
जिसे मेयर प्रत्याशी बनाया, उसने गुपगुप वापस लिया नामांकन भोपाल। प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में पहली बार किस्मत आजमा रही आम आदमी पार्टी को भोपाल में बड़ा झटका लगा है। यहां से मेयर कैंडिडेट रानी विश्वकर्मा ने गुपचुप तरीके से अपना नॉमिनेशन वापस ले लिया और आप नेताओं को इसकी भनक तक नहीं लगी। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved