नई दिल्ली: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस का मेनिफेस्टो 6 नवंबर को मुंबई में जारी होगा. इस दौरान कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे मौजूद रहेंगे. इसके अलावा एनसीपी के शरद पवार और शिवसेना के उद्वव ठाकरे भी रहेंगे. इसी दिन नागपुर में संविधान बचाव आंदोलन होगा. दोपहर 1 बजे राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे इसमें शामिल होंगे. फिर शाम 6 बजे मुंबई में MVA की बड़ी सभा होगी जिसमें उद्धव ठाकरे, शरद पवार समेत कई नेता शामिल होंगे.
महा विकास आघाडी में कांग्रेस 103 सीट पर चुनाव लड़ रही है, जबकि उद्धव ठाकरे की अगुआई वाली शिवसेना 89 और शरद गुट की एनसीपी 87 सीट पर चुनाव लड़ रही है. छह सीट एमवीए के अन्य सहयोगियों को दी गई हैं, जबकि तीन विधानसभा सीट पर कोई स्पष्टता नहीं है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved